scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Promo: फराह खान ने शमिता शेट्टी को दिखाया आईना, जय भानुशाली से बोलीं- तुमने खोया गेम ट्रैक

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान घर में एंट्री करेंगी. फराह सबसे पहले कंटेस्टेंट्स को शो में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर खुद को रैंकिंग करने के लिए कहेंगी. कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग और उनकी फरफॉर्मेंस से फराह निराश नजर आएंगी और गेम में उन्हें उनकी गलतियां बताएंगी. 

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीकेंड का वार में एंट्री करेंगी फराह खान
  • फराह खान कंटेस्टेंट्स को दिखाएंगी आईना
  • शमिता शेट्टी को फराह खान की खास सलाह

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की लताड़ खाने के बाद अब कंटेस्टेंट्स को फराह खान के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में फराह खान बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करेंगी और कंटेस्टेंट्स को उनके गेम का आईना दिखाएंगी. फराह खान की एंट्री से शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामे का ग्राफ भी बढ़ेगा.  

Advertisement

फराह खान दिखाएंगी कंटेस्टेंट्स को आईना
बिग बॉस 15 में इस हफ्ते रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान घर में एंट्री करेंगी. फराह सबसे पहले कंटेस्टेंट्स को शो में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर खुद को रैंकिंग करने के लिए कहेंगी. कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग और उनकी फरफॉर्मेंस से फराह निराश नजर आएंगी और गेम में उन्हें उनकी गलतियां बताएंगी. 

Bigg Boss 15 Written Updates: अफसाना को सलमान की फटकार, इंटीमेसी के चलते ईशान-माइशा की लगी क्लास 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

शमिता शेट्टी को फराह खान की सलाह
फराह शमिता शेट्टी को सलाह देते हुए कहेंगी कि उन्हें गेम में आगे बढ़ने के लिए किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है. फराह शमिता से कहेंगी कि वो विशाल का सहारा लेना बंद करें. इसके बाद फराह विशाल कोटियन से भी कहेंगी कि उन्हें बिग बॉस 15 नहीं जीतना चाहिए.

Advertisement

जय भानुशाली ने खोया गेम ट्रैक
जय भानुशाली इन दिनों शो में ऑफ ट्रैक जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फराह खान जय को उनके खराब हो रहे गेम के बारे में वॉर्न करेंगी. फराह खान जय भानुशाली को बताएंगी कि वो गेम में अपना ट्रैक खो बैठे हैं और उन्हें गेम में वापस आने की जरूरत है. वहीं, फराह तेजस्वी प्रकाश के गेम की तारीफ करते हुए भी दिखाई देंगी. 

सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या' 

शो में हर साल एंट्री करती हैं फराह
कुल मिलाकर फराह खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. फराह की नसीहत और सलाह के बाद घर में कंटेस्टेंट्स किस तरह अपने गेम को बदलेंगे, यह देखना ऑडियंस के लिए काफी मजेदार होगा. वहीं फराह खान की बात करें तो वो हर साल शो में आकर कंटेस्टेंट्स को उनके गेम के बारे में अपडेट देती हैं, जिसके बाद कई कंटेस्टेंट्स खुद में सुधार लाते हुए भी दिखाई देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement