scorecardresearch
 

BB15: Rakhi Sawant के पति Ritesh ने किया ऐसा पोल डांस, हंसते-हंसते लोट पोट हुए सलमान

रितेश और गौतम को पोल डांस करना होता है. गौतम ठहरे एक्टर और माह‍िर डांसर, उनके सामने रितेश कितने स्टेप्स दिखा पाते. लेक‍िन चैलेंज है पूरा तो करना ही था इसल‍िए रितेश भी पोल डांस में लगे रहते हैं. हालांक‍ि उनका ये अटेंप्ट पोल डांस कम और नाग‍िन डांस ज्यादा लग रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान-रितेश
सलमान खान-रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी सावंत के पति का पोल डांस
  • सलमान की नहीं रुकी हंसी

ब‍िग बॉस 15 के दूसरे दिन का फिनाले एप‍िसोड ढेर सारा एंटेरटेनमेंट लाने वाला है. शो में पिछले सीजन्स के ब‍िग बॉस विनर्स और ब‍िग बॉस 15 के एक्स-कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे. इन्हीं में राखी सावंत और उनके पति रितेश का नाम भी शामिल है. अब राखी और रितेश आए और शो में ड्रामा ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. फिनाले एप‍िसोड में भी दोनों ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि हर किसी की हंसी छूट गई. 

Advertisement

एप‍िसोड के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं जिसमें राखी शो के फॉर्मर विनर्स को चैलेंज देती हैं. सबसे पहले राखी और रुबीना दिलैक के बीच डांस चैलेंज होता है. दोनों 'च‍िकनी चमेली' गाने पर बढ़‍िया परफॉर्म कर सभी को खुश कर देती हैं. फिर राजीव अदात‍िया और गौहर खान के बीच डांस चैलेंज होता है जिसमें सलमान गौहर को बेहतर डांसर बताते हैं. अब बारी आती है राखी के पति रितेश और गौतम गुलाटी की.

Rakhi Sawant ने हसबेंड रितेश को सबके सामने किया KISS, वीडियो वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रितेश का पोल डांस देख हंस पड़े सलमान

रितेश और गौतम को पोल डांस करना होता है. गौतम ठहरे एक्टर और माह‍िर डांसर, उनके सामने रितेश कितने स्टेप्स दिखा पाते. लेक‍िन चैलेंज है पूरा तो करना ही था इसल‍िए रितेश भी पोल डांस में लगे रहते हैं. हालांक‍ि उनका ये अटेंप्ट पोल डांस कम और नाग‍िन डांस ज्यादा लग रहा है. उन्हें जमीन पर इस तरह लोटते देख सलमान भी जोर जोर से हंसने लगते हैं. लाज‍िमी है, ऐसी नाग‍िन अदाएं देख कौन खुद को हंसने से रोक सकता है. 

Advertisement

क्यों दूसरी बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूकीं Rashmi Desai, बताया कहां हुई गलती?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दो कंटेस्टेंट्स को टॉप-2 बता रहे फैंस 

ब‍िग बॉस 15 में अब पांच फाइनल कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं. शम‍िता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल. खबर है कि निशांत भट्ट ने दस लाख रुपए का ब्रीफकेस ले लिया है और रेस से बाहर होने का फैसला कर लिया है. वहीं बाकी बचे चार कंटेस्टेंट्स में लोग तेजस्वी और शमिता को टॉप 2 कंटेस्टेंट्स बता रहे हैं. खैर, अब ज्यादा इंतजार नहीं करना है, ब‍िग बॉस 15 के विनर का तमगा आख‍िर कौन पहनेगा, यह रव‍िवार को ही पता चल जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement