बिग बॉस ओटीटी में तहलका मचाने के बाद अब प्रतीक सहजपाल सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एक बार फिर फैंस के दिल जीतने के लिए तैयार हैं. प्रतीक बिग बॉस 15 के सबसे पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. प्रतीक में बिग बॉस 15 में शामिल होने की चाहत और जुनून इस हद तक था कि उन्होंने सलमान खान के शो में एंट्री करने के लिए बीबी ओटीटी की विनर की रेस से खुद को बाहर कर लिया था.
शो के दौरान प्रतीक की बड़ी पॉपुलैरिटी देखने को मिली. शो के पहले दिन सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट का खिताब अपने नाम करने वाले प्रतीक शो के अंत तक फैंस के फेवरेट बन गए. उनके फैंस दिल से उन्हें बीबी ओटीटी के विनर के रूप में देखना चाहते थे. लेकिन जब प्रतीक ने विनर की रेस से खुद को बाहर किया तो कई लोगों के दिल टूट गए थे, लेकिन उनके फैंस को इस बात की ज्यादा खुशी थी कि अब वो अपने फेवरेट स्टार को बिग बॉस 15 में एक बार फिर धमाल मचाते हुए देख सकेंगे.
प्रतीक को बीबी 15 में देखने के लिए फैंस हैं एक्साइटेड
एरोगेंट दिखने वाले प्रतीक अंदर से इतने ज्यादा इमोशनल और स्वीट हैं, शो की जर्नी के दौरान प्रतीक का यह नया रूप देखकर फैंस भी उनसे प्यार कर बैठे. बीबी ओटीटी में प्रतीक के एग्रेशन के साथ उनके रोमांटिक अंदाज ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. नेहा भसीन संग प्रतीक की बढ़ती नजदीकियों पर जितने सवाल उठाए गए उतना ही लोग प्रतीक की रोमांटिक साइड देख इंप्रेस भी हुए. अब बिग बॉस 15 में प्रतीक का कौन सा रूप देखने को मिलेगा, इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
KKK11: विशाल संग डेटिंग की खबरों पर सना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या लड़का-लड़की दोस्त नहीं हो सकते?
दोस्तों से दोस्ती और दुश्मनों से दुश्मनी निभाते हैं प्रतीक
बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक अपने दुश्मनों से फ्रंट फुट पर रहकर सामने से दुश्मनी निभाते हुए देखे गए. जीशान और दिव्या अग्रवाल संग प्रतीक की लड़ाई में उनका एग्रेशन साफ देखने को मिला. प्रतीक ने कभी भी अपने दुश्मनों को खुद पर हावी नहीं होने दिया और ना ही अपना आवाज दबाने दी. वहीं जब दोस्ती निभाने की बात आई तो प्रतीक अपने दोस्तों के लिए गेम में पीछे हटने से कभी नहीं कतराए.
बिग बॉस 15 में तूफान मचाएंगे प्रतीक!
बीबी ओटीटी में शामिल होकर प्रतीक ने गेम के स्ट्रॉन्ग और वीक पाइंट्स समझ लिए हैं. प्रतीक सलमान खान के शो में शामिल होने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. बीबी ओटीटी में भी वो कई बार अपनी इस ख्वाहिश को जाहिर करते हुए देखे गए हैं. ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बीबी ओटीटी की तरह प्रतीक सलमान खान के शो में भी तहलका मचाते हुए नजर आ सकते हैं. प्रतीक ने अगर अपनी सूझ-बूझ से गेम खेला तो वो जरूर बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई देंगे.