scorecardresearch
 

BB 15: सलमान पर चिल्लाईं तेजस्वी तो गौहर खान को आया गुस्सा, बोलीं-क्यूट होने का मतलब बदतमीजी नहीं होती

एक टास्क के दौरान सलमान के कुछ कहने पर तेजस्वी उनपर चिल्लाते हुए नजर आईं, जिसपर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई थी. सलमान खान संग तेजस्वी के इस बिहेवियर पर अब गौहर खान ने भी उन्हें लताड़ा है. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश और गौहर खान
तेजस्वी प्रकाश और गौहर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी को लगाई गौहर ने फटकार
  • सलमान पर चिल्लाने से भड़कीं गौहर
  • सलमान ने भी लगाई थीं तेजस्वी को लताड़

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की और उन्हें उनकी गलतियां भी बताईं. सलमान ने कंटेस्टेंट्स से कुछ मजेदार टास्क भी करवाए. एक टास्क के दौरान सलमान के कुछ कहने पर तेजस्वी उनपर चिल्लाते हुए नजर आईं, जिसपर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई थी. सलमान खान संग तेजस्वी के इस बिहेवियर पर अब गौहर खान ने भी उन्हें लताड़ा है. 

Advertisement

तेजस्वी को गौहर ने लगाई लताड़
सलमान खान पर चिल्लाने और उनसे खराब टोन में बात करने पर गौहर खान ने तेजस्वी को खरी-खोटी सुनाई है और उन्हें बदतमीज भी बताया है. गौहर ने ट्वीट में लिखा- आपके बात करने के तरीके से आप जंग जीत सकते हैं और जीती हुई बाजी हार सकते हैं. तेजस्वी प्रकाश क्यूट होने का मतलब बदतमीजी नहीं होती. 

 

Bigg Boss 15 Written Updates: शो से एलिमिनेट हुईं अकासा सिंह, सलमान खान संग बादशाह ने किया डांस

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें शमिता और तेजस्वी में से किसी एक को चुनना था, जिसके पास वो मुश्किल समय में मदद मांगने जाएंगे. सबसे पहले उमर ने तेजस्वी का नाम लेकर कारण दिया था कि वो बहुत ज्यादा फन लविंग हैं. लेकिन उमर का यह लॉजिक सलमान को समझ नहीं आया. वो उमर को टोकते हुए कहते हैं- मुश्किल समय में फन लविंग कैसे काम आएगा.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15: इंसान के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं? उमर का जवाब सुन चौंके सलमान 

सलमान की इस बात पर तेजस्वी उनपर चिल्लाते हुए कहती हैं- आप बार-बार यह बात क्यों दोहरा रहे हैं कि यह मेरे पास मुश्किल समय में नहीं आ सकता है. तेजस्वी का इस टोन में बात करना सलमान को बिल्कुल गंवारा नहीं होता है और वो उनको फटकार लगाते हुए कहते हैं- आप मुझसे इस तरह से क्यों बात कर रही हैं? ये चीजें मेरे साथ मत करना मैडम. 

सलमान गुस्से में आगे कहते हैं- कोई मर रहा है तो उसे आपके पास कॉमेडी के लिए आना चाहिए, क्योंकि आप फन लविंग हैं. यह क्या बात हुई. सलमान को नाराज देखकर तेजस्वी उनसे माफी भी मांगती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement