बिग बॉस 15 का फिनाले चल रहा है और कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन है. पिछले 4 महीनों से कंटेस्टेंट्स ने अपनी प्रतिभा के दम पर इतना लंबा सफर तय किया है. अब कुछ ही समय में ये पता चल जाएगा कि आखिर शो का विनर कौन होगा. मगर इसी बीच एक ट्विस्ट भी देखने को मिला है. शो की प्राइज मनी पहले 50 लाख थी. मगर निशांत भट्ट 10 लाख रुपये प्राइज मनी से लेकर शो से निकल गए हैं. इस लिहाज से प्राइज मनी 40 लाख रह गई है.
निशांत का शॉकिंग डिसीजन
कंटेस्टेंट्स को इस बारे में नहीं पता था और सभी यही सोच रहे थे कि जीतने के बाद 50 लाख की प्राइज मनी के साथ वे वापस लौटेंगे. मगर बीच में एक ट्विस्ट आया. कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि क्या उनमें से कोई ऐसा है जो बिग बॉस की रेस में आगे बढ़ने की बजाय 10 लाख रुपये का मनी बैग लेकर शो छोड़ना चाहेगा. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी से अपने सफर की शुरुआत कर बिग बॉस 15 तक धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारने वाले निशांत भट्ट ने इसे अवसर की तरह लिया. उन्होंने 10 लाख की प्राइज अमाउंट ली और वे शो से बाहर निकल लिए.
उनका ये डिसीजन कंटेस्टेंट्स समेत फैंस के लिए भी शॉकिंग साबित हुआ. करण कुंद्रा ने ये बात कही भी कि उन्हें नहीं लगा था कि निशांत ऐसा करेंगे. वहीं जब सलमान खान ने निशांत के घरवालों से इस बारे में बात की तो निशांत की मॉम ने भी कहा कि वे 50 लाख रुपये चाहती हैं. मगर निशांत का ये डिसीजन थोड़ा शॉकिंग जरूर था.
BB15: लड़ाई के बीच Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को किया KISS, बंद हुई एक्ट्रेस की बोलती
4 कंटेस्टेंट्स के बीच अब जंग
निशांत ने शो में अभी तक काफी शानदार गेम खेला था. और फैंस को उम्मीद थी कि वे ट्रॉफी के असली हकदार हैं. मगर जरूर ही निशांत के इस डिसीजन से फैंस को ठेस पहुंची होगी. वहीं निशांत की बात करें तो वे अपने इस निर्णय से खुश नजर आए. निशांत के आउट होने के बाद ट्रॉफी की रेस में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी बचे हैं.