scorecardresearch
 

BB15 Finale में Rashami Desai ने बिखेरा जलवा, 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किलर डांस मूव्स से मचाया धमाल

रश्मि देसाई को डांस का कितना शौक है, यह बात किसी से छिपी नहीं हैं. रश्मि जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी डांसर भी हैं. बिग बॉस के फिनाले में रश्मि देसाई सिजलिंग सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी पर अपने किलर डांस मूव्स से पानी में 'आग' लगाती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्मि देसाई की किलर परफॉर्मेंस
  • राखी ने भी पति संग किया डांस

Bigg Boss 15 Grand Finale: रश्मि देसाई के दिलकश अंदाज और अदाओं का तो पूरा देश दीवाना है. बिग बॉस 15 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई भले ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह नहीं बना पाईं, लेकिन शो के फिनाले एपिसोड में एक्ट्रेस अपने सिजलिंग डांस से फैंस के दिलों को जीतने वाली हैं. फिनाले में रश्मि मोस्ट फेमस सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किलर परफॉर्मेंस देती हुई नजर आएंगी. 

Advertisement

टिप-टिप गाने पर रश्मि का सिजलिंग डांस
रश्मि देसाई को डांस का कितना शौक है, यह बात किसी से छिपी नहीं हैं. रश्मि जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी डांसर भी हैं. बिग बॉस के फिनाले में रश्मि देसाई सिजलिंग सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी पर अपने किलर डांस मूव्स से पानी में 'आग' लगाती हुई नजर आएंगी. टिप-टिप बरसा पानी गाने पर साड़ी पहनकर रश्मि देसाई जिस तरह से बारिश में डांस कर रही हैं, उनका अंदाज और अदाएं किसी के भी दिल को घायल कर सकते हैं.

Bigg Boss 15 Winner: क्या इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? Shweta Tiwari ने गलती से रिवील किया विनर का नाम! 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

BB15 Finale: लेडी लव Tejasswi Prakash संग Karan Kundrra का रोमांटिक डांस, किया Kiss, सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस फिदा 

राखी सावंत ने पति संग लगाए ठुमके
राखी सावंत किसी शो का हिस्सा हों और अपनी डांसिंग का जलवा ना बिखेरें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. राखी के डांस के तो फैंस पहले से ही दीवाने हैं, लेकिन इस बार राखी अपने पति राकेश संग धमाकेदार डांस करती हुई नजर नजर आएंगी. राखी के पति राखी संग स्टेप से स्टेप मिलाकर अपने डांस से धूम मचा रहे हैं. 

Advertisement

शो के प्रोमो वीडियो देखकर तो ये साफ जाहिर है कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले वाकई काफी ग्रैंड होने वाला है. बिग बॉस 15 के आखिरी एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. प्रोमो देखकर ही फैंस को इतना मजा आ रहा है. तो जरा सोचिए एपिसोड देखकर फैंस का कितना एंटरटेनमेंट होगा. 

 

Advertisement
Advertisement