बिग बॉस 15 के घर में शो के दौरान रश्मि देसाई ने अपने साथी कंटेस्टेंट उमर रियाज के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण सुर्खियां बटोरीं. शो में दोनों की गहरी दोस्ती नजर आई. उनकी नजदीकियों और मजबूत बॉन्डिंग को देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन रविवार रात ग्रैंड फिनाले एपिसोड में रश्मि ने साफ कर दिया कि उनके दिल में क्या है.
सलमान ने पूछा रश्मि से सवाल
कल रात ग्रैंड फिनाले एपिसोड में सलमान ने रश्मि से पूछा कि उमर रियाज के साथ उनका क्या रिश्ता है. और रश्मि का जवाब सुनकर फैंस को झटका लगा होगा. क्योंकि रश्मि ने कहा उन्हें उमर से प्यार नहीं है और उनके बीच कुछ नहीं हो सकता. कहा हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
उमर ने भी रिश्ते को बताया सिर्फ दोस्ती
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए उमर ने अपने और रश्मि के रिश्ते पर कहा था कि शो में दोनों की गहरी दोस्ती थी. कहा हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, क्योंकि वह मेरे भाई आसिम के सीजन में थी. हमने घर में एक अच्छा बॉन्ड शेयर किया है. शो खत्म होने के बाद में हम एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. इसीलिए जब वह बिग बॉस 15 में आईं तो मैंने उनका समर्थन किया. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
Netflix पर Kapil Sharma का शानदार आगाज, एल्कोहल-डिप्रेशन पर की खुल कर बात
तेजस्वी ने जीता बिग बॉस 15 का खिताब
बिग बॉस 15 के टॉप 6 फाइनलिस्ट रहीं रश्मि देसाई शनिवार के फिनाले एपिसोड में बिग बॉस 15 से बेघर हो गईं. तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती. वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप रहे. शमिता टॉप-4 में आकर एलिमिनेट हो गईं. दूसरी ओर निशांत भट्ट ने 10 लाख का ब्रीफकेस चुना और रेस से बाहर होने का फैसला किया.