scorecardresearch
 

BB15: पुष्पा के 'सामी-सामी' सॉन्ग पर Shamita Shetty-Raqesh Bapat का किलर डांस, सिजलिंग केमिस्ट्री से डांस फ्लोर पर लगाई 'आग'

ग्रैंड फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शमिता शेट्टी और राकेश का सामी-सामी गाने पर किलर डांस देखकर फैंस अभी से घायल हो रहे हैं, तो जरा सोचिए जब एपिसोड टेलीकास्ट होगा तो शमिता और राकेश के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस पर क्या जादू करेगी.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता-राकेश ने एक साथ किया किलर डांस
  • फिनाले में शमिता-राकेश की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

Bigg Boss 15 Grand Finale: टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले आज काफी धमाकेदार होने वाला है. फिनाले एपिसोड में शमिता शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ सुपर सिजलिंग परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचाने वाली हैं. लव बर्ड्स शमिता शेट्टी और राकेश बापट पुष्पा के मोस्ट के मोस्ट ट्रेंडिंग सॉन्ग सामी-सामी पर अपने किलर मूव्स से ऑडियंस की धड़कनों को तेज करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

शमिता-राकेश की किलर परफॉर्मेंस

ग्रैंड फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शमिता शेट्टी और राकेश का सामी-सामी गाने पर किलर डांस देखकर फैंस अभी से घायल हो रहे हैं, तो जरा सोचिए जब एपिसोड टेलीकास्ट होगा तो शमिता और राकेश के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस पर क्या जादू करेगी. फैंस बेसब्री से शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. 


BB15 Grand Finale: 10 लाख या ट्रॉफी? Ex विनर्स ने घरवालों को दिया बड़ा ऑफर, कौन करेगा एक्सेप्ट? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

BB15: लड़ाई के बीच Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को किया KISS, बंद हुई एक्ट्रेस की बोलती 

निशांत- प्रतीक संग भी शमिता ने दी परफॉर्मेंस
राकेश बापट से पहले शमिता शेट्टी ने शो में अपने बेस्ट फ्रेंड्स निशांत भट्ट और राकेश बापट के साथ भी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. पूरे शो में शमिता, निशांत और प्रतीक की दोस्ती को काफी पसंद किया गया है. फैंस तीनों की दोस्ती को #pranisha के नाम से ट्रेंड कर रहे हैं. शनिवार के एपिसोड में खुद सलमान खान ने भी तीनों की दोस्ती और एक दूसरे के लिए कंपेटिबिलिटी को खूब सराहा. 

Advertisement

राकेश संग बिग बॉस ओटीटी में मिली थीं शमिता
शमिता की बात करें तो वो बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट से मिली थीं. राकेश शो में शमिता के कनेक्शन थे. धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. राकेश ने बिग बॉस 15 में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो कुछ ही दिन में शो छोड़कर चले गए थे. फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement