scorecardresearch
 

BB15 Finale: लेडी लव Tejasswi Prakash संग Karan Kundrra का रोमांटिक डांस, किया Kiss, सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस फिदा

Bigg Boss 15 Grand Finale: शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तेजस्वी और करण का रोमांस देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाएगा. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-तेजस्वी की रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस
  • करण ने तेजस्वी को किया Kiss

Bigg Boss 15 Grand Finale: सजेगी महफिल और होगी प्यार की बरसात...जब बिग बॉस 15 के फिनाले में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने रोमांस से करेंगे फैंस की धड़कनों को तेज. तो हो जाइए तैयार, क्योंकि चंद घंटों में शुरू होने वाला है बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड. फिनाले में शो के लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने रोमांटिक डांस से सभी को दीवाना बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 

Advertisement

डांस परफॉर्मेंस में रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी

शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया. वीडियो में करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तेजस्वी और करण का रोमांस देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाएगा. 

रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए करण और तेजस्वी पूरी तरह एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. करण डांस में तेजस्वी को कई बार Kiss भी करते हैं. रोमांटिक गाने पर रेड आउटफिट में करण और तेजस्वी का रोमांटिक डांस किसी की भी धड़कनें तेज करने के लिए काफी है. करण और तेजस्वी की परफॉर्मेंस देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने फिनाले में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से वाकई आग लगा दी है. 

BB15: पुष्पा के 'सामी-सामी' सॉन्ग पर Shamita Shetty-Raqesh Bapat का किलर डांस, सिजलिंग केमिस्ट्री से डांस फ्लोर पर लगाई 'आग' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

BB15 Grand Finale: 10 लाख या ट्रॉफी? Ex विनर्स ने घरवालों को दिया बड़ा ऑफर, कौन करेगा एक्सेप्ट? 

शो में एक दूसरे के करीब आए करण-तेजस्वी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शो में ही एक दूसरे के करीब आए हैं. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. करण और तेजस्वी की लड़ाइयां और रोमांस पूरे सीजन चर्चा में रहा है. दिन में दोनों एक दूसरे सेटॉम एंड जेरी की तरह लड़ते और रात में फिर एक दूसरे के प्यार में खो जाते. करण और तेजस्वी के रिश्ते से फैंस काफी खुश हैं. दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर #Tejran ट्रेंड करा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शो के बाद दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेता है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement