scorecardresearch
 

BB15 Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का खुलासा, जानें कौन हुआ एविक्ट?

टॉप 6 में रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा पहुंचे हैं.  इन 6 लोगों में से किसी एक को विनर की ट्रॉफी मिलेगी. विनर कौन बनेगा ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट कौन होंगे, ये जानकारी हम आपको जरूर दे सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस फिनाले को लेकर एक्साइटेड फैंस
  • क्या टॉप-4 में नहीं रश्मि देसाई, निशांत भट्ट?

टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 का जिस तरह धमाकेदार आगाज हुआ था, शो का ग्रैंड फिनाले भी उतना ही मजेदार होने वाला है. बस कुछ घंटों का इंतजार और फिर आपके सामने सीजन 15 का विनर होगा. 29-30 जनवरी को फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट किया  जाएगा.

Advertisement

बिग बॉस फिनाले की डिटेल्स लीक

टॉप 6 में रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा पहुंचे हैं. इन 6 लोगों में से किसी एक को विनर की ट्रॉफी मिलेगी. विनर कौन बनेगा ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट कौन होंगे, ये जानकारी हम आपको जरूर दे सकते हैं. बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट्स पर फिनाले एपिसोड से डिटेल्स लीक हुई हैं. जिनमें बताया गया है कि कौन टॉप 4 बने हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15 Grand Finale: कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट, कब, कहां देखें शो? जानें पूरी डिटेल

कौन हैं टॉप 4 कंटेस्टेंट्स?
दावा है कि टॉप 4 में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी  प्रकाश और शमिता शेट्टी पहुंचे हैं. रश्मि देसाई को सबसे कम वोट मिले. वो छठे नंबर पर रहीं. वहीं निशांत भट्ट ने पैसों का ब्रीफकेस लेने का फैसला किया. अब फैनक्लब के इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. पर इतना जरूर है कि अगर ये दावा सच हुआ तो रश्मि और निशांत के फैंस काफी निराश होने वाले हैं.

Advertisement

BB फिनाले से पहले गुस्से में Rakhi Sawant, क्यों बोलीं- मुझे छेड़ा तो 200cr का मानहानि का केस करूंगी

बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में एक्स बीबी विनर्स भी नजर आएंगे. गौतम गुलाटी, श्वेता तिवारी, रुबीना दिलैक, गौहर खान और उर्वशा ढोलकिया शो में आकर सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल के साथ मिलकर ट्रिब्यूट देंगे. बिग बॉस का ये फिनाले एंटरटेनिंग होने के साथ साथ इमोशनल भी होने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement