scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Grand Finale: कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट, कब, कहां देखें शो? जानें पूरी डिटेल

बिग बॉस 15 के फिनाले में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये कई बड़े स्टार्स आ रहे हैं. फिनाले पर दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी शो में अपनी फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करते देखे जायेंगे. वहीं इस दफा शो के एक्स विनर्स को भी बुलाया गया है.

Advertisement
X
निशांत भट्ट, राखी सावंत, रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी,  प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा
निशांत भट्ट, राखी सावंत, रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिनाले में दीपिका-सलमान की मस्ती
  • शो के विनर को मिलेगी कितनी रकम?

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और हम सभी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हर किसी के मन में विनर को लेकर कई सवाल चल रहे हैं. हर कोई ये जानने को बेताब बैठा है कि आखिरकार बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने हाथों में कौन उठायेगा. खैर, चंद घंटों का इंतजार और फिर विनर दुनिया के सामने होगा. इससे पहले आपको ग्रैंड फिनाले की सारी डिटेल्स बता देते हैं. 

Advertisement

कौन हैं शो के टॉप 6 
महीनों तक अंजान लोगों के साथ एक ही घर में बंद रहना आसान बात नहीं है. पर कुछ कंटेस्टेंट्स ने ये कर दिखाया. सारी मुश्किलों को पार कर रश्मि देसाई, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. इनमें से ट्रॉफी पर बाजी कौन मारेगा इस बारे में भी जल्द ही पता चल जायेगा. 

बिग बॉस 15 का फिनाले कब और कहां देखें
इस बार फिनाले का कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग है. अबकी बार फिनाले को दो हिस्सों में बांटा गया है. फिनाले का पहला हिस्सा शनिवार 29 जनवरी को रात 8 बजे प्रसारित होगा. वहीं दूसरा पार्ट यानी फिनाले एपिसोड रविवार 30 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस 15 फिनाले कलर्स टीवी प्रसारित होगा. इसलिये 29-30 जनवरी को रिमोट अपने हाथों में रखना मत भूलना. 

Advertisement

Bigg Boss 15, 28 Jan 2022, Written Updates: जर्नी वीडियो देख रोईं Tejasswi, Pratik Sehajpal की दिखी लवर बॉय इमेज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है फिनाले एपिसोड
अगर आपके रूम में टीवी नहीं है, तो टेंशन मत लीजिये. फिनाले के लिये हमारे पास एक नहीं, बल्कि कई ऑप्शन हैं. अपने रूम में आराम से बैठे-बैठे आप Voot app और MX Player पर शो का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर फोन में ये ऐप्स नहीं हैं, तो आप Jio TV पर भी लाइव शो देख सकते हैं. वहीं Airtel यूजर्स Airtel XStream पर फिनाले देख पायेंगे. 

अगर आप Vodafone यूजर हैं, तो फिर Vodafone Play पर बिग बॉस 15 फिनाले देख सकते हैं. इसके अलावा BSNL यूजर्स के लिये Mobile TV app है. उम्मीद है कि इनमें से आपके पास फिनाले देखने का कोई न कोई ऑप्शन तो जरूर होगा. 

Urvashi Dholakia: 17 साल की उम्र में बनीं मां, 2 साल में तलाक, सुर्खियों में रही 'कोमोलिका' की पर्सनल लाइफ

कौन होंगे शो के गेस्ट?
बिग बॉस 15 के फिनाले में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये कई बड़े स्टार्स आ रहे हैं. फिनाले पर दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी शो में अपनी फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करते देखे जायेंगे. वहीं इस दफा शो के एक्स विनर्स को भी बुलाया गया है. श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी, शहनाज गिल और रुबीना दिलैक फिनाले का हिस्सा होंगी. 

Advertisement

ट्रॉफी जीतने वाली को मिलेगी कितनी रकम?
जो भी कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतेगा, उसे 50 लाख रुपये का नगद ईनाम मिलेगा. 

शहनाज देंगी सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट
बिग बॉस 13 अब तक का सबसे सुपरहिट सीजन रहा है. बिग बॉस 13 में ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती हुई, जिसे हर किसी ने खूब प्यार दिया. बिग बॉस 15 फिनाले में शहनाज गिल एक बार फिर उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार भरे लम्हें याद करती देखी जायेंगी. शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देते हुए 'तू मेरा है...' गाने पर परफॉर्म करती नजर आएंगी. 

सारी डिटेल्स पता चल गई है. अब शो देखने के लिये वक्त आपको निकालना होगा. वैसे आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? 

 

Advertisement
Advertisement