scorecardresearch
 

सलमान खान की बिग बॉस के मेकर्स से फीस बढ़ाने की अपील, बताई ये वजह

सलमान ने फीस बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा कि उनके घर पर भी बड़े बुजुर्ग और बच्चे हैं. उन्हें उनकी डिमांड का ख्याल रखना पड़ता है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान को बिग बॉस 15 के लिए 14 हफ्तों के 350 करोड़ मिल रहे हैं. सलमान खान के मुताबिक, सीजन 15 इस बार 5 महीनों तक चल सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 होस्ट कर रहे सलमान खान
  • मेकर्स से की फीस बढ़ाने की अपील
  • एक्टर ने बताई ये वजह

बिग बॉस का 15वां सीजन अगले महीने से ऑनएयर होने वाला है. जंगल में संकट थीम को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. गुरुवार को बिग बॉस का लॉन्च इवेंट हुआ. जिसे सलमान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया. इस दौरान सलमान खान ने मेकर्स से उनकी फीस को बढ़ाने की अपील की. वैसे हर साल सलमान खान मस्ती मजाक में मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की बात कर ही लेते हैं.

Advertisement

फीस बढ़ाने को लेकर सलमान खान ने मेकर्स से क्या कहा?
सलमान खान ने कहा- मैं मेकर्स से कहना रहता हूं कि मैं शो के लिए काफी मेहनत करता हूं. उन्हें इसे समझना चाहिए और मेरा पे स्केल बढ़ाना चाहिए लेकिन वो हैं कि सुनते ही नहीं. मैं तो भगवान से बस यही दुआ करता हूं कि वो समय आए जब चैनल मुझे कहे कि सलमान हम तुम्हारी फीस बढ़ा रहे हैं. तब मैं उन्हें कहूं कि नहीं ऐसे ही रहने दो.

उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं

सलमान ने फीस बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा कि उनके घर पर भी बड़े बुजुर्ग और बच्चे हैं. उन्हें उनकी डिमांड का ख्याल रखना पड़ता है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान को बिग बॉस 15 के लिए 14 हफ्तों के 350 करोड़ मिल रहे हैं. सलमान खान के मुताबिक, सीजन 15 इस बार 5 महीनों तक चल सकता है.

Advertisement

जंगल में Bigg Boss 15 का हंगामा, सामने आईं Photos

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान पिछले 1 दशक से देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को होस्ट रहे हैं. वे सबसे कंट्रोवर्सियल शो के 11 सीजन होस्ट कर चुके हैं. बिग बॉस सीजन 15 उनका 12वां सीजन होगा जिसे दबंग खान होस्ट करेंगे. हर साल अटकलें होती हैं कि सलमान खान शो के लिए तगड़ी फीस लेते हैं. करीबन 350 या 400 करोड़ का आंकड़ा सुनने को मिलता है. अब ये आंकड़े रियल आंकड़ों से  कितने कम और कितने ज्यादा है, ये तो सलमान खान ही बेहतर जानते होंगे.

 

Advertisement
Advertisement