बिग बॉस 15 ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से एक इंटरेस्टिंग टर्न ले लिया है. शो में एक बार फिर से जान आ गई है. लेकिन घर का माहौल काफी एग्रेसिव होता नजर आ रहा है. वाइल्ड कार्ड और घरवाले एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों ग्रुप्स आपस में भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में भी वीआईपी और नॉन वीआईपी एक दूसरे संग भिड़ते हुए नजर आएंगे.
वीआईपी और घरवालों के बीच छिड़ी जंग
इन दिनों घर में एक टास्क चल रहा है.टास्क में दो टीमें बनाई गई हैं. एक टीम घरवालों की है और दूसरी वाइल्ड कार्ड्स की. टास्क की संचालक शमिता शेट्टी और देवोलीना हैं. टास्क पूरा होने पर शमिता विनर की अनाउंसमेंट करती हैं, लेकिन देवोलीना उनका फैसला मानने से इनकार कर देती हैं. देवोलीना के इस फैसले से वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच बड़ी जंग छिड़ जाती है.
घरवाले कर रहे वाइल्ड कार्ड्स को टॉर्चर
घरवाले इसके बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर करने का फैसला करते हैं. करण कुंद्रा सभी घरवालों को कोई भी काम ना करने की नसीहत देते हैं. घरवाले वीआईपी मेंबर्स को खाना और चाय तक देने से इनकार कर देते हैं.
घरवालों ने किया वीआईपी रूम में कब्जा
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि उमर रियाज बेडरूम एरिया भी बिगाड़ देते हैं. इसके बाद घरवाले वीआईपी रूम में एंट्री करके वहां अपना कब्जा जमा लेते हैं और वहां रखी चीजों को खाने लगते हैं, जिसे उन्हें खाने की इजाजत नहीं है. घरवाले आराम से वीआईपी रूम में बैठते हैं, बातें करते हैं. राखी और देवोलीना उन्हें बाहर जाने के लिए भी कहती हैं, लेकिन घरवाले अपनी मनमानी करना नहीं छोड़ते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि घरवालों की इस हरकत पर बिग बॉस उन्हें क्या सजा देते हैं.