scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में बवाल, वाइल्ड कार्ड्स को घरवालों ने किया टॉर्चर, VIP रूम में जमाया कब्जा, खाना देने से भी इनकार

इन दिनों घर में एक टास्क चल रहा है.टास्क में दो टीमें बनाई गई हैं. एक टीम घरवालों की है और दूसरी वाइल्ड कार्ड्स की. टास्क की संचालक शमिता शेट्टी और देवोलीना हैं. टास्क पूरा होने पर शमिता विनर की अनाउंसमेंट करती हैं, लेकिन देवोलीना उनका फैसला मानने से इनकार कर देती हैं. देवोलीना के इस फैसले से वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच बड़ी जंग छिड़ जाती है. 

Advertisement
X
रश्मि देसाई और निशांत भट्ट
रश्मि देसाई और निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाइल्ड कार्ड्स और घरवालों के बीच छिड़ी जंग
  • घरवालों ने किया वीआईपी को बॉयकॉट
  • खाना देने से भी किया मना

बिग बॉस 15 ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से एक इंटरेस्टिंग टर्न ले लिया है. शो में एक बार फिर से जान आ गई है. लेकिन घर का माहौल काफी एग्रेसिव होता नजर आ रहा है. वाइल्ड कार्ड और घरवाले एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों ग्रुप्स आपस में भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में भी वीआईपी और नॉन वीआईपी एक दूसरे संग भिड़ते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement

वीआईपी और घरवालों के बीच छिड़ी जंग
इन दिनों घर में एक टास्क चल रहा है.टास्क में दो टीमें बनाई गई हैं. एक टीम घरवालों की है और दूसरी वाइल्ड कार्ड्स की. टास्क की संचालक शमिता शेट्टी और देवोलीना हैं. टास्क पूरा होने पर शमिता विनर की अनाउंसमेंट करती हैं, लेकिन देवोलीना उनका फैसला मानने से इनकार कर देती हैं. देवोलीना के इस फैसले से वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच बड़ी जंग छिड़ जाती है. 

IGT के सेट पर Badshah ने करवाया इंतजार तो Kirron Kher गुस्से से बोलीं- मम्मी से करूंगी शिकायत, रैपर ने मांगी माफी 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की वेडिंग गेस्ट लिस्ट का खुलासा, इन स्टार्स को न्योता, Salman Khan पर सस्पेंस

घरवाले कर रहे वाइल्ड कार्ड्स को टॉर्चर

घरवाले इसके बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर करने का फैसला करते हैं. करण कुंद्रा सभी घरवालों को कोई भी काम ना करने की नसीहत देते हैं. घरवाले वीआईपी मेंबर्स को खाना और चाय तक देने से इनकार कर देते हैं. 

Advertisement

घरवालों ने किया वीआईपी रूम में कब्जा

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि उमर रियाज बेडरूम एरिया भी बिगाड़ देते हैं. इसके बाद घरवाले वीआईपी रूम में एंट्री करके वहां अपना कब्जा जमा लेते हैं और वहां रखी चीजों को खाने लगते हैं, जिसे उन्हें खाने की इजाजत नहीं है. घरवाले आराम से वीआईपी रूम में बैठते हैं, बातें करते हैं. राखी और देवोलीना उन्हें बाहर जाने के लिए भी कहती हैं, लेकिन घरवाले अपनी मनमानी करना नहीं छोड़ते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि घरवालों की इस हरकत पर बिग बॉस उन्हें क्या सजा देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement