प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के सबसे एक्टिव कंटेस्टेंट हैं. घर में कोई भी टास्क हो या फिर कोई मुद्दा, प्रतीक बेबाक अंदाज में हमेशा खुलकर अपनी बात सबके सामने रखते हैं, यही वजह है कि ज्यादातर घरवाले प्रतीक के खिलाफ नजर आते हैं. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में भी प्रतीक घरवालों के निशाने पर नजर आएंगे.
प्रतीक की मनमानी पर भड़के घरवाले
शो में बीते दो दिन से कैप्टेंसी टास्क चल रहा है. टास्क में दोनों टीमों ने काफी अच्छा परफॉर्म किया. दोनों ही टीमें बराबरी पर रहीं, इसलिए किसी को भी विनर घोषित नहीं किया गया. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी को लेकर बिग बॉस के घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला है.
दरअसल, कैप्टेंसी टास्क ड्रॉ होने के बाद बिग बॉस अब कंटेस्टेंट्स से आपसी सहमति से घरवालों में से चयन करने के लिए कहेंगे. लेकिन हमेशा की तरह घरवाले किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाएंगे. शो के प्रोमो में दिखाया गया कि प्रतीक अपने अलावा किसी ओर कंटेस्टेंट के कैप्टन बनने पर सहमत नहीं होंगे. प्रतीक की इस बात पर सभी घरवाले उनपर भड़कते हुए दिखाई देंगे.
अंडरवाटर स्विम करती नजर आईं राहुल वैद्य की दुल्हनिया Disha Parmar, शेयर कीं एडवेंचरस फोटोज
Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान के इस शाही किले में होगी शादी!
करण कुंद्रा ने लगाई प्रतीक को लताड़
प्रतीक की इस जिद पर करण कुंद्रा भी अपना आपा खो बैठेंगे और उनको टास्क रद्द कराने का जिम्मेदार बताएंगे. करण कहेंगे- ये अकेला तू रद्द करवा रहा है. इसपर प्रतीक कहेंगे- मुझे कोई परवाह नहीं
घरवाले प्रतीक को समझाने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन प्रतीक अपनी सहमति नहीं जताते हैं. ऐसे में घरवाले बिग बॉस पर फैसला छोड़ देते हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को उनकी इस हरकत के लिए क्या सजा देते हैं.