scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: क्या Pratik Sehajpal बने घर के नए VIP? टास्क में रोते हुए Tejasswi Prakash बोलीं- ऐसी जीत मुबारक हो

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में देख सकते हैं कि टिकट-टू-फिनाले जीतने के लिए तेजस्वी और प्रतीक एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि, प्रोमो वीडियो में प्रतीक तेजस्वी पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतीक टास्क जीतने के लिए तेजस्वी की साइकिल को तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राखी सावंत भी प्रतीक को चीयरअप करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश
प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट-टू-फिनाले टास्क में प्रतीक-तेजस्वी आमने सामने
  • टास्क में रोईं तेजस्वी

शमिता शेट्टी के कैप्टन बनने से बिग बॉस 15 में एक बार फिर गेम पलट गया है. शमिता ने तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से बाहर कर दिया है. अब तेजस्वी एक बार फिर अपना टिकट-टू-फिनाले वापस पाने के लिए प्रतीक सहजपाल से टास्क में कंपीट कर रही हैं. इस टास्क में ज्यादातर घरवाले प्रतीक को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

टास्क में तेजस्वी पर भारी पड़े प्रतीक

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में देख सकते हैं कि टिकट-टू-फिनाले जीतने के लिए तेजस्वी और प्रतीक एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि, प्रोमो वीडियो में प्रतीक तेजस्वी पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतीक टास्क जीतने के लिए तेजस्वी की साइकिल को तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राखी सावंत भी प्रतीक को चीयरअप करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

प्रतीक को गेम में भारी पड़ता हुआ देखकर तेजस्वी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. तेजस्वी राखी से कहती हैं- इतनी क्या नफरत है मुझसे. इसके बाद तेजस्वी प्रतीक से कहती हैं- तू मेरे ऊपर चड़े जा रहा है ना वो भी जनता देख रही है. इसपर प्रतीक कहते हैं- जब तुम जीतती नहीं हो तो तुम सिर्फ रोती हो. तेजस्वी आगे रोते हुए प्रतीक से कहती हैं- ऐसी जीत तुझे मुबारक हो. 

Advertisement

बॉलीवुड में मचने वाली है खलबली! 'बाहुबली' प्रभास के बाद धूम मचाने आ रहे ये साउथ सितारे

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


डिप्रेशन से लेकर ट्रोलिंग पर खुलकर बात करने तकः जब Ira Khan ने पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे कर जीता फैन्स का दिल

क्या प्रतीक बने घर के नए VIP?
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक सहजपाल टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतकर घर के नए  VIP बन गए हैं. टास्क की संचालक शमिता शेट्टी ने प्रतीक के फेवर में फैसला करके उन्हें  VIP बना दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीआईपी रूम की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें तेजस्वी की जगह वीआईपी फ्रेम में प्रतीक सहजपाल की फोटो लगी हुई नजर आ रही है. फोटो वायरल होने के बाद प्रतीक के फैंस उन्हें इस जीत के लिए ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं. हालांकि, अब यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही कंफर्म होगा कि क्या वाकई प्रतीक नए वीआईपी बन गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement