बिग बॉस 15 में यूं तो शो की शुरुआत से ही प्यार और रोमांस देखने को मिल रहा है. लेकिन अब घर में एक नई जोड़ी बनती हुई नजर आ रही है. इन दिनों शो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. करण और तेजस्वी की क्यूट केमिस्ट्री को फैंस का भी खूब प्यार मिल रहा है.
तेजस्वी-करण के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां
करण कुंद्रा तो पहले से ही तेजस्वी के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुके हैं. करण के बाद फैंस तेजस्वी की फीलिंग्स जानने के लिए एक्साइटेड थे. लेकिन अब शो का नया प्रोमो वीडियो देखकर लग रहा है कि तेजस्वी के दिल में भी करण के लिए लाइकिंग्स बढ़ने लगी हैं.
नए प्रोमो में तेजस्वी इशारों में करण के लिए अपने दिल में दबी फीलिंग्स का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं. तेजस्वी करण से डेटिंग लाइफ पर बात करते हुए नजर आ रही हैं. करण कहते हैं कि उन्हें ऐसी लड़की नहीं चाहिए, जो उनसे 10-12 साल छोटी हो. इसपर मुस्कुराते हुए तेजस्वी कहती हैं-आपको मेरी जरूरत है. तेजस्वी की इस बात पर करण कहते हैं- हां मुझे आपकी जरूरत है. करण से बात करते हुए तेजस्वी पूरे टाइम ब्लश करते हुए देखी जा सकती हैं, वहीं दूसरी ओर करण भी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
राज कुंद्रा के लिए Shilpa Shetty ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल, पति के लिए मांगी थी खास मन्नत?
The Big Picture: साड़ी में कटरीना कैफ का 'दबंग' अंदाज, फर्राटेदार मराठी में बोलीं 'भाऊ...'
शो के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स हैं करण और तेजस्वी
तेजस्वी और करण की बात करें तो दोनों ही शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. फराह खान ने अपनी रेटिंग में करण को शो का नंबर वन खिलाड़ी बताया था, जबकि तेजस्वी को दूसरे नंबर पर रखा था. वहीं फैंस को करण और तेजस्वी के बीच शुरू हो रहा क्यूट रिश्ता काफी पसंद आ रहा है.
फैंस सोशल मीडिया पर करण और तेजस्वी को #TejRan नाम से अक्सर ही ट्रेंड कराते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शो में तेजस्वी और करण की दोस्ती का रिश्ता लव रिलेशनशिप में बदलता है या नहीं.