बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार एपिसोड के बाद कई कंटेस्टेंट्स के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं. बीते दिन के एपिसोड में कराए गए टास्क में कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली, जिसके बाद अब शो के अपकमिंग एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स के बीच की दोस्ती दुश्मनी में बदलती हुई नजर आएगी. शो के पहले हफ्ते से खुद को जय-वीरू कहने वाले विशाल और जय भानुशाली एक दूसरे संग जंग का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे.
जय-विशाल के बीच हुई लड़ाई
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि वीकेंड का वार एपिसोड के बाद जय और विशाल के बीच की दोस्ती, नफरत में बदल जाएगी और दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे. लड़ाई में विशाल जय के कैरेक्टर पर भी कमेंट करते हैं. जय पर भड़कते हुए विशाल कहते हैं- तेरे कैरेक्टर से बास (बदबू) आ रही है.
इसके बाद विशाल जय को कहते हैं कि वो उनकी दुश्मनी के भी लायक नहीं हैं. जय भी विशाल को खरी-खोटी सुनाते हैं. शो का प्रोमो वीडियो देखकर तो साफ है कि अब बिग बॉस के घर में जय और विशाल के बीच बड़ी जंग देखने को मिलेगी.
पूजा बनर्जी ने बचपन के दोस्त संदीप सेजवाल से की थी शादी, ऐसे प्यार में तब्दील हुई थी दोस्ती
Bigg Boss 15: तेजस्वी को पसंद करते हो? Ekta Kapoor के सवाल पर शरमाए करण कुंद्रा और फिर...
शमिता- अफसाना की वजह से घरवालों से छिना राशन
शो के प्रोमो में आगे दिखाया गया कि घर के नियम तोड़ने की वजह से बिग बॉस घरवालों को जमकर फटकार लगाते हैं. शमिता शेट्टी के इंग्लिश बोलने और अफसाना खान के टास्क के बीच सोने के कारण बिग बॉस घरवालों को दिया टास्क ही रद्द कर देते हैं. ऐसे में घरवालों को अब राशन की जरूरी चीजें नहीं मिलेंगी.
बिग बॉस की डांट और टास्क रद्द होने की अनाउंसमेंट के बाद जय भानुशाली शमिता और अफसाना पर भड़ास निकालते दिखाई देंगे. अपने ऊपर इल्जाम लगते देखकर शमिता काफी गुस्सा हो जाती हैं. वहीं दूसरी ओर अफसाना भी गुस्से में अपना कंट्रोल खोते हुए दिखाई देंगी.