बिग बॉस 15 में पहले हफ्ते में ही धमाका देखने को मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हर कोई बिग बॉस के घर में अपनी गहरी छाप छोड़कर ऑडियंस का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि ऑडियंस के वोट्स ही उन्हें शो में आगे पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. इन सबके बीच जय भानुशाली को ऐसा लगता है कि उमर रियाज की पॉपुलैरिटी शो के दौरान काफी बढ़ सकती है. इसकी उन्होंने खास वजह भी बताई.
उमर रियाज को मिलेगा जॉन सीना का सपोर्ट?
दरअसल, बिग बॉस 13 के दौरान उमर के भाई आसिम रियाज को जॉन सीना का सपोर्ट मिला था. ऐसे में जय भानुशाली को लगता है कि जॉन सीना इस बार आसिम के भाई उमर रियाज को भी सपोर्ट कर सकते हैं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ने के चांस हैं.
जय भानुशाली ने कही ये बात
फैन क्लब पर शो का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में जय भानुशाली कहते हैं- सभी कंटेस्टेंट्स जहां घनश्याम, गणेश और सुरेश को बोलेंगे की हमारे लिए वोट अपील करना, अगर हम नॉमिनेट हो जाएंगे तो. लेकिन उमर के भाई (आसिम रियाज) के चक्कर में जॉन सीना इसके लिए वोट करेंगे. यह सुनकर तेजस्वी प्रकाश काफी शॉक्ड हो जाती हैं. उन्हें यकीन नहीं होता है कि जॉन सीना ने उमर के भाई आसिम को सपोर्ट किया था. वो कहती हैं कि उन्हें जॉन सीना बेहद पसंद हैं.
Bigg Boss 15 Roundup : फिर दिखा प्रतीक का गुस्सा, माइशा अय्यर संग हुई लड़ाई
सोनम कपूर की ड्रेस देखकर बोले यूजर्स- रणवीर को पता चला तो लेने आएगा
बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 के दौरान जॉन सीना ने आसिम रियाज को सपोर्ट करते हुए उनकी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. आसिम के लिए जॉन सीना का सपोर्ट देखकर फैंस काफी इंप्रेस हुए थे. ऐसे में जय भानुशाली को लगता है कि आसिम की तरह उमर रियाज भी पॉपुलैरिटी के मामले में सब पर भारी पड़ सकते हैं.