बिग बॉस ओटीटी वूट पर 24/7 स्ट्रीम हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने बिग बॉस 15 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. प्रोमो में सलमान खान फीचर हुए हैं. वहीं एक्ट्रेस रेखा की आवाज भी सुनाई देती है. इस बार बिग बॉस में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के प्रोमो में सलमान खान को कहते हुए सुना गया कि कंटेस्टेंट्स को इस बार घर में जाने से पहले जंगल से गुजरना पड़ेगा.
इस जंगल से मुझे बचाओ...
इससे ये हिंट मिल रहा है कि घरवालों को पहले जंगल में रहना होगा और फिर उन्हें घर के दर्शन नसीब होंगे. इससे पहले भी एक रियलिटी शो में देखा गया था कि स्टार्स को जंगल में रहकर सर्वाइव करना था. शो का नाम था इस जंगल से मुझे बचाओ. ये शो काफी सुर्खियों में रहा था. ये शो 2009 में टेलीकास्ट हुआ था. शो अपने फॉर्मेट की वजह से कॉन्ट्रोवर्सीज में भी काफी रहा था.
स्पेन में शूट होगा शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान का गाना, ग्रैंड लेवल पर तैयारी
एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने रखा बेटे का नाम, एक्टर यशदास गुप्ता से है कनेक्शन?
चर्चा में रही थीं श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इस शो में हिस्सा लिया था. इस शो के चलते वो काफी खबरों में रही थी. ट्रोलिंग का भी उन्हें सामना करना पड़ा था. शो में उन्हें मिनी स्कर्ट और बिकिनी में नहाते देखा गया. श्वेता तिवारी को नेशनल टेलीविजन पर ऐसे बिकिनी पहनकर नहाने की वजह से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. उस समय श्वेता तिवारी ने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला ले लिया था. 13वें दिन वह शो से बाहर आ गई थीं.
शो में नजर आए थे ये स्टार्स
मोना वासु, चेतन हंसराज, अक्षदीप सहगल, अमन वर्मा, फिजा मोहम्मद, मीका सिंह, चित्राशी रावत, जय भानुशाली, कश्मीरा शाह जैसे स्टार्स हैं.