scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: 'कौन हैं जय भानुशाली?' कमेंट पर काम्या पंजाबी ने निक्की तंबोली की लगाई क्लास

काम्या ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- जय कौन हैं? क्या तुम सीरियस हो? उफफफ... हम क्या देख रहे हैं? ओह हां यह सॉफ्ट कॉर्नर है और वो सिंगल भी हैं. वो किसी की बेइज्जती भी नहीं करते हैं. उनको (निक्की) को प्रतीक के बारे में यही पसंद है. यह क्या हो रहा है?

Advertisement
X
निक्की तंबोली और काम्या पंजाबी
निक्की तंबोली और काम्या पंजाबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक्की तंबोली पर भड़कीं काम्या पंबाजी
  • बलराज ने भी लगाई निक्की की क्लास
  • प्रतीक को सपोर्ट कर रहीं निक्की तंबोली

बिग बॉस 15 के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में निक्की तंबोली ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की. दूसरे सितारों के साथ निक्की एक स्पेशल पैनल का हिस्सा बनीं, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर के बिहेवियर पर सलमान खान के सामने अपनी राय दी. निक्की शो में प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करती नजर आईं. इसी दौरान निक्की ने जय भानुशाली के प्रतीक को गाली देने पर उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई. 

Advertisement

निक्की तंबोली ने जय भानुशाली के लिए कही थी ये बात
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और करण पटेल जय भानुशाली और करण कुंद्रा को सपोर्ट कर रहे थे, जबकि बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट्स रह चुकीं नेहा भसीन और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली दोनों ने प्रतीक को सपोर्ट किया. प्रतीक को सपोर्ट करते हुए निक्की ने कहा कि उनके मन में प्रतीक के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है और वो शो के अंत तक उन्हीं को सपोर्ट करती रहेंगी. निक्की गुस्से में कहती हैं- प्रतीक ही तो शो चला रहा है. लेकिन जय भानुशाली कौन हैं और वो प्रतीक को गाली कैसे दे सकते हैं? 

काम्या पंबाजी ने निक्की को दिया जवाब

निक्की की इन बातों पर काम्या पंजाबी ने उन्हें करारा जवाब दिया है. काम्या ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- जय कौन हैं? क्या तुम सीरियस हो? उफफफ... हम क्या देख रहे हैं? ओह हां यह सॉफ्ट कॉर्नर है और वो सिंगल भी हैं. वो किसी की बेइज्जती भी नहीं करते हैं. उनको (निक्की) को प्रतीक के बारे में यही पसंद है. यह क्या हो रहा है?

Advertisement

Bigg Boss 15 में टूटीं रोमांस की हदें, कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा-ईशान, किया Kiss 

निक्की पर भड़के बलराज सयाल
जय के बारे में निक्की तंबोली के अपशब्द बलराज स्याल को भी पसंद नहीं आए. बलराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "जय कौन है? सच में? गूगल करो बहन, जितना काम आपने देखना नहीं होगा आज तक उतना कर चुका है वो."

बलराज स्याल इंस्टाग्राम स्टोरी

बता दें कि जय भानुशाली के फैंस भी निक्की तंबोली को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "निक्की ने फिर वही सब शुरू कर दिया, यह दिखते नहीं हैं. तो हम किसे देख रहे हैं? जय कौन हैं? यह तो वक्त ही बताएगा."

 

 

 

Advertisement
Advertisement