scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: काम्या पंजाबी ने विशाल को लगाई फटकार, बोलीं- बंद करो विक्टिम कार्ड खेलना- आंसू बहाना

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करती हैं. उनकी एंट्री से सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. काम्या घर में आकर सख्त अंदाज में कुछ कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाती हैं, जिसमें विशाल कोटियन का नाम भी शामिल है.

Advertisement
X
विशाल कोटियन और काम्या पंजाबी
विशाल कोटियन और काम्या पंजाबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम्या पंजाबी ने विशाल को लगाई फटकार
  • शमिता पर भी काम्या ने साधा निशाना
  • जय-तेजस्वी की हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 के बीते दिन के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और एंटरटनमेंट का हाई डोज देखने को मिला. शो में एक्स कंटेस्टेंट्स काम्या पंजाबी, रश्मि देसाई, गौतम गुलाटी और देवोलीना भट्टाचार्जी ने घरवालों को रियलिटी चेक दिया और उन्हें उनके गेम का आईना दिखाया. काम्या पंजाबी ने शो में एंट्री करके सबसे ज्यादा क्लास विशाल कोटियन की लगाई. 

Advertisement

काम्या ने विशाल को लताड़ा

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करती हैं. उनकी एंट्री से सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. काम्या घर में आकर सख्त अंदाज में कुछ कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाती हैं, जिसमें विशाल कोटियन का नाम भी शामिल है. काम्या विशाल से कहती हैं कि उन्हें विक्टिम कार्ड नहीं खेलना चाहिए, बात-बात पर आंसू भी नहीं बहाना चाहिए. काम्या कहती हैं- विशाल आंसू निकालना, सिमथी लेना, विक्टिम कार्ड प्ले करना...ये सब आपको सूट नहीं करता है और उसकी कोई जरूरत भी नहीं है. काम्या की इन बातों पर निशांत और उमर जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं. 

Bigg Boss 15 Written Updates: विशाल के लिए करण-तेजस्वी से भिड़ीं शमिता, गौतम गुलाटी ने जय की लगाई क्लास 

Advertisement

 

फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन? 

काम्या ने शमिता को भी सुनाई खरी-खोटी
काम्या ने शमिता शेट्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने शमिता से कहा कि उन्हें शो में अपनी रियल साइड दिखाना चाहिए और अब अक्का-अन्ना गेम खेलना बंद कर देना चाहिए. काम्या ने शमिता से यह भी कहा कि वो जब किसी से रिश्ता बनाती हैं तो उनसे उम्मीदें रखना शुरू कर देती हैं और उन्हें डोमिनेट भी करती हैं. 
 
जय-तेजस्वी की होगी लड़ाई
इसके अलावा शो के अपकमिंग एपिसोड में जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त जुबानी जंग भी देखने को मिलेगी. इनके अलावा उमर रियाज और सिम्बा नागपाल भी एक दूसरे से हाथापाई करते हुए नजर आएंगे. सिम्बा गुस्से में उमर को पूल में फेंक देंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि सिम्बा को उनकी इस हरकत के लिए क्या सजा मिलती है. 

 

Advertisement
Advertisement