बिग बॉस 15 के बीते दिन के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और एंटरटनमेंट का हाई डोज देखने को मिला. शो में एक्स कंटेस्टेंट्स काम्या पंजाबी, रश्मि देसाई, गौतम गुलाटी और देवोलीना भट्टाचार्जी ने घरवालों को रियलिटी चेक दिया और उन्हें उनके गेम का आईना दिखाया. काम्या पंजाबी ने शो में एंट्री करके सबसे ज्यादा क्लास विशाल कोटियन की लगाई.
काम्या ने विशाल को लताड़ा
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करती हैं. उनकी एंट्री से सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. काम्या घर में आकर सख्त अंदाज में कुछ कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाती हैं, जिसमें विशाल कोटियन का नाम भी शामिल है. काम्या विशाल से कहती हैं कि उन्हें विक्टिम कार्ड नहीं खेलना चाहिए, बात-बात पर आंसू भी नहीं बहाना चाहिए. काम्या कहती हैं- विशाल आंसू निकालना, सिमथी लेना, विक्टिम कार्ड प्ले करना...ये सब आपको सूट नहीं करता है और उसकी कोई जरूरत भी नहीं है. काम्या की इन बातों पर निशांत और उमर जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
#UmarRiaz samne khada hokar “maaar abhi maaaar” 🔥😎
— Team Umar Riaz Official 👑 (@IamUmarRiaz1) November 1, 2021
The game has just begun, don’t mess with our doctor! @realumarriaz
EVICT SIMBA NOW | #BiggBoss15
pic.twitter.com/tl1pHh7emh
फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन?
काम्या ने शमिता को भी सुनाई खरी-खोटी
काम्या ने शमिता शेट्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने शमिता से कहा कि उन्हें शो में अपनी रियल साइड दिखाना चाहिए और अब अक्का-अन्ना गेम खेलना बंद कर देना चाहिए. काम्या ने शमिता से यह भी कहा कि वो जब किसी से रिश्ता बनाती हैं तो उनसे उम्मीदें रखना शुरू कर देती हैं और उन्हें डोमिनेट भी करती हैं.
जय-तेजस्वी की होगी लड़ाई
इसके अलावा शो के अपकमिंग एपिसोड में जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त जुबानी जंग भी देखने को मिलेगी. इनके अलावा उमर रियाज और सिम्बा नागपाल भी एक दूसरे से हाथापाई करते हुए नजर आएंगे. सिम्बा गुस्से में उमर को पूल में फेंक देंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि सिम्बा को उनकी इस हरकत के लिए क्या सजा मिलती है.