scorecardresearch
 

'शादी करके भाग गया', पति पर करण के वार का Rakhi sawant ने दिया करारा जवाब, बोलीं- तूने तो सारी GF को धोखा दिया है

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड्स को एक टास्क दिया था. इस टास्क में वाइल्ड कार्ड को बीबी 15 के पुराने घरवालों को टैग के हिसाब से रैंक करना था. इस दौरान रितेश ने करण और तेजस्वी के रिश्ते को फेक बताया. रितेश ने कहा कि उन्हें लगता है कि करण और तेजस्वी गेम के लिए रिलेशनशिप का दिखावा कर रहे हैं. इनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं है.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, राखी सावंत और रितेश
करण कुंद्रा, राखी सावंत और रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आपस में भिड़े करण कुंद्रा और राखी के पति
  • रितेश ने करण-तेजस्वी के रिश्ते को बताया फेक
  • करण ने भी किया राखी के पति पर वार

बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से घमासान मच गया है. शो में सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि उनके पति रितेश भी खुलेआम कंटेस्टेंट्स से पंगा ले रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में राखी के पति रितेश ने सलमान खान के सामने करण कुंद्रा और तेजस्वी के रिश्ते को बड़ी बेबाकी से फेक बता दिया. लेकिन करण भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने भी रितेश को अपनी शादी से भागने के लिए कायर बताया. 

Advertisement

राखी के पति ने करण-तेजस्वी के रिश्ते को बताया फेक
दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड्स को एक टास्क दिया था. इस टास्क में वाइल्ड कार्ड को बीबी 15 के पुराने घरवालों को टैग के हिसाब से रैंक करना था. इस दौरान रितेश ने करण और तेजस्वी के रिश्ते को फेक बताया. रितेश ने कहा कि उन्हें लगता है कि करण और तेजस्वी गेम के लिए रिलेशनशिप का दिखावा कर रहे हैं. इनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं है. राखी भी अपने पति की बातों से सहमति जाताती हैं और करण-तेजस्वी को फेक कपल बताती हैं. 

नेहा धूपिया की अदालत में करण ने रितेश पर किया वार
इसके बाद घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया की अदालत लगी थी, जिस दौरान घरवालों को एक दूसरे को टैग देने थे. करण ने रितेश से बदला लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा. करण ने रितेश को कायर बताया और राखी संग अपनी शादी को एक्सेप्ट ना करने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. करण ने कहा- रितेश ने मेरे बारे में सोच समझकर मुद्दा बनाकर मेरे ऊपर उंगली उठाई है, जो अपनी खुद की शादी से ही भाग गया था. 

Advertisement

करण ने आगे कहा- रितेश ऐसा इंसान है, जो अपनी वाइफ से ज्यादा बिजनेस स्टॉक्स को वेल्यू देता है. मेरे लिए वो कायर है. करण ने रितेश को दोगला भी बताया. करण ने रितेश से कहा कि अगर वो इज्जत करेंगे तभी इज्जत मिलेगी. 

नए ज्वैलरी एड में 'Unhappy' मॉडल्स दिखाने पर Sabyasachi ट्रोल, यूजर्स पूछ रहे- ये इतनी उदास क्यों हैं?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मांग में टीका- हाथों में कलीरे पहनें दुल्हन बनीं TV एक्ट्रेस Poonam Preet, कुंडली भाग्य फेम Sanjay Gagnani से रचाई शादी 

राखी ने करण को कहा धोखेबाज
करण आगे कहते हैं- शादी करके भाग गया. 3 साल बाद आया. करण की इस बात पर राखी भी भड़क जाती हैं और उन्हें कहती हैं- तूने सारी लड़कियों को धोखा दिया है. तू क्या साथ निभाएगा. रितेश 2 साल तक नहीं आया, वो मेरी पर्सनल लाइफ है. 

करण-रितेश के बीच हुई लड़ाई
करण और रितेश के बीच देखते ही देखते जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. रितेश और करण लड़ाई में एक दूसरे को बराबर की टक्कर देते हैं. रितेश कहते हैं कि वो सिर्फ करण के गेम के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन उन्होंने उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किया है. 

 

Advertisement
Advertisement