scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: प्रतीक को गाली देने पर घर में विवाद, करण कुंद्रा की नसीहत पर भड़के जय बोले- चिल्लाओ मत...

करण कुंद्रा जैसे ही जय भानुशाली से बात करने की कोशिश करते हैं तो जय उन पर भी भड़कने लगते हैं. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि जय करण पर गुस्सा करते हुए कहते है- "मुझे तू गलत मत बोल. मुझे मालूम है मैं सही हूं. मुझे कोई सपोर्ट करे या ना करे मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है."

Advertisement
X
जय भानुशाली और करण कुंद्रा
जय भानुशाली और करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई
  • जय ने प्रतीक को दी गाली
  • करण कुंद्रा पर भी भड़के जय

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशन हर हफ्ते बदलती हुई नजर आती हैं. शो में दोस्त बने लोग एक ही पल में दुश्मन बन जाते हैं. अब बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में भी कुछ ऐसा दी देखने को मिलेगा. शो में पहले दिन से दोस्त बनकर एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले जय भानुशाली और करण कुंद्रा भी आपस में एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement

प्रतीक को गाली देने पर करण की जय को नसीहत
दरअसल, बीते दिन के एपिसोड में हुए एक टास्क के दौरान जय और प्रतीक की लड़ाई हो जाती है. लड़ाई में जय प्रतीक को गाली दे देते हैं, जिसके बाद प्रतीक का शो में ब्रेकडाउन हो जाता है और प्रतीक फूट-फूटकर रोने लगते हैं और फिर अपना- कंट्रोल खोकर खुद को थप्पड़ जड़ने लगते हैं. कमिंग एपिसोड में करण कुंद्रा जय को उनके एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर समझाने की कोशिश करते दिखेंगे. करण कुंद्रा जय को यह भी बताने की कोशिश करते हैं कि टास्क में हुई लड़ाई के दौरान प्रतीक गलत नहीं थे. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करण कुंद्रा पर भड़के जय भानुशाली
करण कुंद्रा जैसे ही जय भानुशाली से बात करने की कोशिश करते हैं तो जय उन पर भी भड़कने लगते हैं. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि जय करण पर गुस्सा करते हुए कहते है- "मुझे तू गलत मत बोल. मुझे मालूम है मैं सही हूं. मुझे कोई सपोर्ट करे या ना करे मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है."

Advertisement

Bigg Boss 15:'7 दिन में प्यार, गेम खेल रही है माइशा,' Andy Kumar ने कही ये बात 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

क्या करण-जय की दोस्ती में आएगी दरार?
इसके बाद करण जय से कहते हैं- प्रतीक को जो बोला गया था वो उसने किया, लेकिन तुझे जो बोला गया था वो तुझसे नहीं हो रहा है. करण की यह बात सुनकर जय उनपर गुस्सा करने लगते हैं और  चिल्लाते हुए कहते हैं- "अबे तू चढ़ मत मेरे ऊपर, अगर वो उस पॉइंट पर मुझे लेकर आएगा, तो मैं भी खुद को रोक नहीं पाउंगा". अब यह देखने वाली बात होगी कि इस बात-चीत के बाद शो के दो मजबूत खिलाड़ियों की दोस्ती में दरार आती है या नहीं. 

Advertisement
Advertisement