scorecardresearch
 

'तेरी मां Stupid है', Karan Kundrra के कमेंट पर इमोशनल हुए Pratik, तेजस्वी पर भड़की राखी सावंत बोलीं- GF बनकर रह बीवी मत बन

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश संग हुई लड़ाई में प्रतीक तेजस्वी को स्टूपिड कह देते हैं, क्योंकि तेजस्वी लगातार प्रतीक को बुरी-बुरी बातें सुना रही थीं. अपनी लेडी लव तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए करण प्रतीक पर भड़क जाते हैं. करण प्रतीक से कहते हैं कि क्या वो अपनी मां और बहन से भी इसी तरह बात करते हैं, जिसपर प्रतीक कहते हैं कि स्टूपिड कोई बुरा वर्ड नहीं है. 

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा
प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण ने प्रतीक की मां को कहा स्टूपिड
  • करण के कमेंट पर इमोशनल हुए प्रतीक
  • राखी ने तेजस्वी को लगाई फटकार

बिग बॉस 15 के दो सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतीक और करण के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत भी करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई से हुई. प्रतीक और करण तेजस्वी प्रकाश की वजह से आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए. 

Advertisement

करण और प्रतीक के बीच हुई लड़ाई

दरअसल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश संग हुई लड़ाई में प्रतीक तेजस्वी को स्टूपिड कह देते हैं, क्योंकि तेजस्वी लगातार प्रतीक को बुरी-बुरी बातें सुना रही थीं. अपनी लेडी लव तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए करण प्रतीक पर भड़क जाते हैं. करण प्रतीक से कहते हैं कि क्या वो अपनी मां और बहन से भी इसी तरह बात करते हैं, जिसपर प्रतीक कहते हैं कि स्टूपिड कोई बुरा वर्ड नहीं है. 

ब्लू बिकिनी में Sophie Choudhry का सिजलिंग अंदाज, मालदीव में दिए किलर पोज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15, 15th Jan 2022, Written Updates: सलमान खान ने दिखाया Tejasswi Prakash को आईना, Gauahar Khan ने रिवील की ट्रॉफी 

करण ने प्रतीक की मां को कहा स्टूपिड

ऐसे में प्रतीक को चिढ़ाने के लिए करण कुंद्रा बार बार प्रतीक की मां को स्टूपिड कहते रहे. करण ने लड़ाई में कई बार प्रतीक से कहा- तेरी मां स्टूपिड है. अपनी मां के बारे में ये चीजें सुनकर प्रतीक काफी भड़क जाते हैं. दोनों एक दूसरे संग फिजिकल होने की कोशिश करते हैं, लेकिन घरवालों ने उन्हें रोक लिया. प्रतीक करण कुंद्रा के कमेंट पर काफी इमोशनल भी नजर आए. 

Advertisement

प्रतीक की मां को स्टूपिड कहने पर सभी घरवाले करण पर भड़कते हुए नजर आए. लेकिन करण ने किसी की नहीं सुनी. वहीं, प्रतीक की मां के लिए गलत शब्द बोलने से करण को रोकने के बजाए तेजस्वी उन्हें और ज्यादा उकसाती हुई नजर आईं, जिसके बाद राखी सावंत ने तेजस्वी को खूब लताड़ा. राखी ने तेजस्वी को गुस्से से कहा- गर्लफ्रेंड है गर्लफ्रेंड बनकर रह, बीवी मत बन. इसके बाद राखी ने कैमरे में देखकर करण की मां से कहा कि वो तेजस्वी को अपनी बहू के रूप में बिल्कुल एक्सेप्ट ना करें. 


ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement