बिग बॉस 15 के टिकट-टू-फिनाले वीक में लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता अब तक के सबसे नाजुक मोड़ से गुजरा रहा है. एक दूसरे से प्यार करने वाले करण और तेजस्वी एक टास्क में जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे को दुश्मनों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. अब शो के कमिंग एपिसोड में तेजस्वी करण को कुछ ऐसा बोल देंगी, जिसके बाद करण की आंखों से आंसू बहने लगेंगे.
तेजस्वी की बातों से टूटा करण का दिल
प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि टास्क के दैरान तेजस्वी करण से गुस्से में कहेंगी- जैसे तू पलटा है ना उसने दिखा दिया, तूने कभी मुझे प्यार नहीं किया. तेजस्वी की इस बात से करण का दिल टूट जाता है. करण निशांत से कहते दिख रहे हैं- जिसके लिए 8 हफ्ते खड़ा रहा वो मेरे प्यार को पूछ रही है. यह कहकर करण रोने लगते हैं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. वहीं करण रश्मि से बात करते हुए कहते हैं- हर बार मेरे साथ यही होता है. मैं घर जाना चाहता हूं.
करण को रोता देखकर निशांत तेजस्वी से पूछते हैं उन्होंने इस तरह की बात क्यों कही? इसपर तेजस्वी कहती हैं उसने मुझे इस शो में इतना नीचे गिरा दिया है कि मैं जो भी करती हूं कैमरे के लिए करती हूं. उसे मुझसे बात नहीं करनी है निशांत. यह कहते हुए तेजस्वी भी रोने लगती हैं.
Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी
स्ट्रैपलेस गाउन-विंग्ड आइलाइनर में Deepika Padukone, गॉर्जियस लुक पर फिदा हुए फैंस
क्या टिकट-टू-फिनाले टास्क होगा रद्द?
शो के एक दूसरे प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राखी चीटिंग करके देवोलीना को राउंड जीता देती हैं. राखी के अनफेयर और बायस्ड फैसलों से घरवाले गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं. निशांत गुस्से में कहते हैं- बिग बॉस हमें नहीं खेलना है, चीटिंग करके करना है तो हमें नहीं करना है और निशांत सभी फोटोज निकाल देते हैं.
टास्क में घर में मचे बवाल के बाद बिग बॉस कहते हैं- बिग बॉस के इतिहास में कभी भी ऐसी स्थिति नहीं हुई, जब ये खेल बिग बॉस के खिलाफ गया हो, इसलिए अफसोस की बात है...अब यह देखने वाली बात होगी क्या ये टास्क भी रद्द होता है या नहीं.