scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: प्रतीक से लड़ाई के बाद करण कुंद्रा का इमोशनल ब्रेकडाउन, फूट-फूटकर रोए

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण कुंद्रा फूट-फूटकर रो रहे हैं. अफसाना खान को करण अपनी बहन मानते हैं और उनके सपोर्ट में आगे आकर घरवालों से भिड़ जाते हैं. करण की बातों से नाराज प्रतीक उन्हें खरी-खोटी सुना देते हैं, जिसके बाद करण काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे. 

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण कुंद्रा का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन
  • फूट-फूटकर रोए करण
  • प्रतीक संग हुई करण की लड़ाई

बिग बॉस के सबसे पॉपुलर और फेवरेट कंटेस्टेंट करण कुंद्रा को आपने शुरुआत से ही हंसते-मुस्कुराते हुए देखा होगा. लेकिन यह बिग बॉस का घर है और यहां स्ट्रॉन्ग लोग भी कभी-कभी अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाते हैं. ऐसा ही कुछ करण कुंद्रा के साथ भी हुआ, बिग बॉस के सबसे हैप्पी कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा शो में बुरी तरह रोते हुए दिखाई देंगे. 

Advertisement

करण कुंद्रा का हुआ ब्रेकडाउन

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण कुंद्रा फूट-फूटकर रो रहे हैं. दरअसल, अफसाना खान को करण अपनी बहन मानते हैं और उनके सपोर्ट में आगे आकर घरवालों से भिड़ जाते हैं. करण की बातों से नाराज प्रतीक उन्हें खरी-खोटी सुना देते हैं, जिसके बाद करण काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे. 

प्रोमो वीडियो में आप करण को कहते हुए सुन सकते हैं- "मुझे बुरा लगा. मेरी बहने हैं. वो भी मेरी बहन जैसी है. मुझे कोई नहीं चहिए." यह कहते हुए करण आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं. 

बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी ने तेजस्वी को कैप्टेंसी की रेस से किया बाहर, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- तुम इनसिक्योर हो 

Advertisement

जय-शमिता ने प्रतीक को किया सपोर्ट
बीते एपिसोड में भी दिखाया गया था कि प्रतीक टास्क में अफसाना से भिड़ गए थे. अब अगले एपिसोड में अफसाना की वजह से करण कुंद्रा और प्रतीक की लड़ाई करते हुए दिखेंगे. इस लड़ाई में शमिता शेट्टी और जय भानुशाली प्रतीक को सपोर्ट करेंगे.

जय करण से कहते हैं कि टास्क में अफसाना को किसी मेल कंटेस्टेंट के साथ रिप्लेस कर देते हैं. करण जय की यह बात सुनकर शॉक्ड हो जाते हैं और वो जय को याद दिलाते हैं कि वो गलत स्टैंड ले रहे हैं, लेकिन जय कहते हैं कि उन्हें पता है वो क्या कर रहे हैं. प्रतीक भी करण पर चिल्लाते हैं. इस पूरे मामले के बाद करण कुंद्रा का इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है और वो फूट-फूटकर रोने लगते हैं. 

Advertisement
Advertisement