scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: टास्क के दौरान गुस्से में आए करण कुंद्रा, फैन्स बोले- WWE खेल रहे हो क्या?

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' हाई वोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े दिखाने में सक्सेसफुल रहा है. 2 अक्टूबर से शो का टीवी पर प्रसारण शुरू हुआ था. तभी से यह दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है. हर दिन शो दिलचस्प होता नजर आ रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स गुस्से में आते नजर आ रहे हैं. टास्क के दौरान भी इनका यह गुस्सा अक्सर देखने को मिल रहा है. लड़ाई जंगलवाली और घरवासियों के बीच है. टास्क को जीतने का जुनून हर किसी में बखूबी दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • करण कुंद्रा की क्लास लगा रहे फैन्स
  • यूजर्स बोले- यह क्या हो रहा है?

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' हाई वोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े दिखाने में सक्सेसफुल रहा है. 2 अक्टूबर से शो का टीवी पर प्रसारण शुरू हुआ था. तभी से यह दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है. हर दिन शो दिलचस्प होता नजर आ रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स गुस्से में आते नजर आ रहे हैं. टास्क के दौरान भी इनका यह गुस्सा अक्सर देखने को मिल रहा है. लड़ाई जंगलवाली और घरवासियों के बीच है. टास्क को जीतने का जुनून हर किसी में बखूबी दिखाई दे रहा है.

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल

अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स 'जंगल में दंगल' टास्क के दौरान लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं. रिलीज किए वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट करण कुंद्रा, प्रतीक और निशांत से टास्क में भिड़ते नजर आ रहे हैं. करण इससे पहले एपिसोड में भी दोनों से लड़ते नजर आए थे. प्रोमो में देख सकते हैं कि घर के कई सदस्य फिजिकल फाइट में इन्वॉल्व होते दिखाई दे रहे हैं. खासकर करण कुंद्रा. वह प्रतीक और निशांत को खींचते भी नजर आ रहे हैं. बाकी के कंटेस्टेंट्स 'कुश्ती' लड़ते दिखाई दे रहे हैं. महिला और पुरुष सभी साथ में एक के ऊपर एक लेटे और लाते मारते दिखाई दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस सब की शुरुआत शमिता शेट्टी के एक ग्रुप के प्रति पार्शियल होने के कारण हुई. करण कुंद्रा और मायशा अय्यर को शमिता शेट्टी की इस बात पर काफी गुस्सा आया, जिसके बाद टीम गाली देने और गुस्सा करने में उतारू हो गई. साथ ही उमर रियाज का भी काफी गुस्सा देखने को मिला. वह भी शमिता शेट्टी के इस बर्ताव पर बिखरते नजर आए और एक्ट्रेस पर वह कई बार चीखे भी. 

Advertisement

क्या करण कुंद्रा का होगा एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर संग आमना-सामना? ऐसी है चर्चा!

वीडियो मेकर्स ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स कंटेस्टेंट्स की फिरकी लेने लगे. एक फैन ने लिखा, "यह क्या हो रहा है? इतनी मारा-मारी क्यों? बिग बॉस है या डब्ल्यूडब्ल्यूई. अरे यह निशांत को कौन खींचकर ले गया. यह क्या हो रहा है धोबी पछाड़." बता दें कि कई शो के फॉलोअर्स को इस बार की थीम काफी पसंद आई है. हर बार की तरह इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement