scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी को दिया 'दिल', बोले- 3 हफ्तों से छिपा रहा था लेकिन...

शो में बादशाह अपना गाना गाते हुए एंट्री करेंगे और फिर अपने गाने पर डांस भी करते दिखेंगे. सलमान भी बादशाह के डांस स्टेप्स को फॉलो करते हैं. सलमान को अपने गाने की हुक स्टेप्स करता देखकर बादशाह काफी खुश हो जाते हैं और कहते हैं- मम्मी सलमान सर ने मेरा हुक स्टेप किया.

Advertisement
X
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीकेंड का वार में रैपर बादशाह करेंगे एंट्री
  • सलमान के गाने पर बादशाह करेंगे डांस
  • करण कुंद्रा तेजस्वी को देंगे गिफ्ट

बॉलीवुड इंड्स्ट्री के रॉकस्टार रैपर बादशाह वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार एंट्री करेंगे. शो में  बादशाह सलमान खान संग स्टेज पर खूब मस्ती करते हुए भी नजर आएंगे. बादशाह घर में एंट्री करके सभी कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क भी करवाएंगे, जिसके बाद घर का माहौल थोड़ा गरम होता नजर आएगा. 

Advertisement

सलमान के गाने पर बादशाह का डांस

शो में बादशाह अपना गाना गाते हुए एंट्री करेंगे और फिर अपने गाने पर डांस भी करते दिखेंगे. सलमान भी बादशाह के डांस स्टेप्स को फॉलो करते हैं. सलमान को अपने गाने की हुक स्टेप्स करता देखकर बादशाह काफी खुश हो जाते हैं और कहते हैं- मम्मी सलमान सर ने मेरा हुक स्टेप किया. इसके बाद सलमान भी हंसते हुए मस्ती के मूड में कहते हैं- मम्मी मैंने बादशाह का हुक स्टेप किया. 

बादशाह इसके बाद सलमान से कहते हैं कि उनका एक फेवरेट गाना है 'जग घूमेया' और वो इसपर उन्हें अपना हुक स्टेप सिखाएं. बादशाह फिर सलमान के इस गाने पर उनकी हुक स्टेप करते हैं और दबंग खान संग खूब मस्ती करते नजर आते हैं. 

बॉडीकॉन ड्रेस में Shweta Tiwari का गॉर्जियस लुक, कीमत जानकर होगी हैरानी

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 'तू यहीं हैं' गाने से शहनाज का सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट, ट्विटर पर ट्रेंड 'Stop Using Sidharth Shukla' 

घरवालों के लिए गिफ्ट्स लाए बादशाह

बादशाह इसके बाद घर में एंट्री करते हैं और कंटेस्टेंट्स से कहते हैं आप लोगों के रिश्ते इतने प्यारे हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि आप कोई गिफ्ट उठाएं और फिर किसी दूसरे घरवाले को दें. प्रोमो वीडियो में सबसे पहले करण कुंद्रा गिफ्ट उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक बड़ा सा दिल निकलता है, गिफ्ट बॉक्स पर लिखा होता है- यह तोहफा उसे दें, जो आपको इस घर में बड़े प्यारे लगते हैं. ये लाइन बोलते हुए करण तेजस्वी को दिल दे देते हैं.

करण तेजस्वी को दिल देते हुए कहते हैं- अच्छी लगती हैं, क्यूट भी हैं. तीन हफ्तों से छिपा ही रहा था लेकिन...करण के ऐसा कहने पर तेजस्वी ब्लश करते हुए नजर आ रही हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद निशांत एक बॉक्स उठाते हैं, जिसपर लिखा होता है- यह तोहफा आप उन्हें देंगे, जिन्हें आप आईना दिखाना चाहते हैं. निशांत आईना करण कुंद्रा को देते हैं और कहते हैं धीरे-धीरे इनका गेम सामने आ रहा है. इसके पलटवार करण कहते हैं- मुझे फर्क नहीं पड़ता. थोड़ा ध्यान रखना निशांत. 

बादशाह के सामने एक दूसरे से लड़ेंगे ईशान-प्रतीक

Advertisement

टास्क में माइशा, प्रतीक सहजपाल को स्टिंकी पर्सनालिटी बताती हैं. इसके बाद प्रतीक और ईशान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है. ईशान गुस्से में कुछ चीज उठाकर प्रतीक के ऊपर फेंकते हैं, जो राजीव के हाथ पर लग जाती है. इस पर शमिता चिल्लाती हैं कि उन्होंने फेंका क्यों है. कुल मिलाकर शो का कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement