बिग बॉस 15 में एक बार फिर प्यार और रोमांस की हवाएं चलने वाली हैं. एक तरफ जहां शमिता शेट्टी और राकेश बापट डेट नाइट पर रोमांटिक होते दिखाई देंगे, तो वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट एन्जॉय करते हुए दिखेंगे. शो के प्रोमो में करण कुंद्रा तेजस्वी को एक स्पेशल गिफ्ट भी देते हुए नजर आ रहे हैं.
करण ने तेजस्वी को गिफ्ट किया पेंडेंट
प्रोमो में दिखाया गया कि करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को एक आई-शेप वाला खूबसूरत पेंडेंट गिफ्ट करते हैं. तेजस्वी को करण का दिया हुआ खास गिफ्ट काफी पसंद आता है और वो कहती हैं- यह बहुत क्यूट है.
तेजस्वी करण से कहती हैं कि वो उन्हें वो पेंडेंट पहनाएं. करण प्यार से तेजस्वी को पेंडेंट पहनाते हैं और दोनों काफी ब्लश करते हुए नजर आ रहे हैं. करण और तेजस्वी एक दूसरे के साथ प्यार से रोमांटिक अंदाज में डांस भी करते हैं. करण और तेजस्वी को एक दूसरे में खोता हुआ देखकर अफसाना खान चुटकी लेते हुए कहती हैं- बिग बॉस तेजू को प्यार हो गया है.
जब बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में एक्ट्रेसेज की साड़ी ने ढाया कहर, खूब हुई चर्चा
Akshar 2 के प्रोड्यूसर पर डायरेक्ट अनंत महादेवन का आरोप, कहा- मेरी फीस दे दो
रोमांटिक डेट एन्जॉय करेंगे शमिता और करण
शो के अपकमिंग एपिसोड में शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक स्पेशल रोमांटिक डेट एन्जॉय करते हुए नजर आएंगे. दोनों डेट के दौरान एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंंट्स भी शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा शो के कमिंग एपिसोड में वीआईपी जोन का खुलासा भी किया जाएगा. कुल मिलाकर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.