कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' में इस बार पति रितेश संग एंट्री ली है. दोनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर के अंदर आए हैं. ऑडियंस भी राखी के पति की पहली झलक पाकर बेहद खुश थी, लेकिन सोशल मीडिया पर रितेश का असली चेहरा सामने आ चुका है. दरअसल, एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रितेश अपनी असली पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं.
कश्मीरा को आया गुस्सा
राखी सावंत के पति रितेश की यह फोटो देख हर कोई हैरान हो गया है. इसी बीच एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने जब यह फोटो देखी तो उनका रिएक्शन काफी गुस्से वाला था. कश्मीरा, रितेश की फोटो देखकर शॉक्ड हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हे भगवान, किसी ने मुझे रितेश की फोटो भेजी है जो खुद को राखी का पति बता रहे हैं. मैं देख पा रही हूं कि रितेश की शादी कहीं और हुई है. क्या इन्होंने राखी को धोखा दिया है? उम्मीद करती हूं कि ऐसा न किया हो, क्योंकि अगर किया होगा तो राखी से पहले इन्हें मेरा सामना करना पड़ेगा. राखी, उम्मीद करती हूं कि यह खबर सच न हो."
Omg someone just sent me a picture of the so called husband of Rakhi being married to someone else. Has he lied to Rakhi? He better not have fooled her because he will have to deal with me when he gets out. Oh poor Rakhi. I hope this news is not true #bb15 @BiggBoss #RakhiSawant
— Kashmera Shah (@kashmerashah) December 10, 2021
Will someone please tell #ritesh to talk nicely with #RakhiSawant I hate the way he talks to her or responds to her. Feel like slapping the stupid out of him. Rakhi ain’t stupid. Only her taste in men is bad I guess @BiggBoss @ColorsTV #bb15
— Kashmera Shah (@kashmerashah) December 9, 2021
कश्मीरा शाह का कहना है कि उन्हें बहुत बुरा लगता है जब वह टीवी पर देखती हैं कि किस तरह रितेश, राखी के साथ बर्ताव कर रहे हैं और उन्हें ट्रीट कर रहे हैं. कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा था कि उनका मन हो रहा है कि वह रितेश को एक थप्पड़ मारें. पार्टनर चुनने में राखी का टेस्ट काफी खराब है.
काम के बीच जुड़वा बच्चों की परवरिश कैसे करती हैं कश्मीरा शाह?
राखी सावंत और रितेश दोनों के बीच अनबन चल रही है. दोनों को ही 'बिग बॉस 15' में एक-दूसरे संग लड़ते देखा जा सकता है. दोनों के बीच के रिलेशन अच्छे नहीं चल रहे हैं. राखी को हाल ही में रितेश ने कहा था कि वह उन्हें गेम सिखाने की कोशिश न करें और वह खुद से मतलब रखें. इसके साथ ही रितेश ने बिग बॉस से इस गेम से बाहर निकलने की भी इच्छा जाहिर की थी.