scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: पत्नी-बच्चे संग राखी सावंत के पति रितेश की फोटो वायरल, हैरान हुईं Kashmera Shah

राखी सावंत के पति रितेश की यह फोटो देख हर कोई हैरान हो गया है. इसी बीच एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने जब यह फोटो देखी तो उनका रिएक्शन काफी गुस्से वाला था. कश्मीरा, रितेश की फोटो देखकर शॉक्ड हैं.

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीरा को आया गुस्सा
  • राखी के पति पर भड़कीं

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' में इस बार पति रितेश संग एंट्री ली है. दोनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर के अंदर आए हैं. ऑडियंस भी राखी के पति की पहली झलक पाकर बेहद खुश थी, लेकिन सोशल मीडिया पर रितेश का असली चेहरा सामने आ चुका है. दरअसल, एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रितेश अपनी असली पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

कश्मीरा को आया गुस्सा
राखी सावंत के पति रितेश की यह फोटो देख हर कोई हैरान हो गया है. इसी बीच एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने जब यह फोटो देखी तो उनका रिएक्शन काफी गुस्से वाला था. कश्मीरा, रितेश की फोटो देखकर शॉक्ड हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हे भगवान, किसी ने मुझे रितेश की फोटो भेजी है जो खुद को राखी का पति बता रहे हैं. मैं देख पा रही हूं कि रितेश की शादी कहीं और हुई है. क्या इन्होंने राखी को धोखा दिया है? उम्मीद करती हूं कि ऐसा न किया हो, क्योंकि अगर किया होगा तो राखी से पहले इन्हें मेरा सामना करना पड़ेगा. राखी, उम्मीद करती हूं कि यह खबर सच न हो."

कश्मीरा शाह का कहना है कि उन्हें बहुत बुरा लगता है जब वह टीवी पर देखती हैं कि किस तरह रितेश, राखी के साथ बर्ताव कर रहे हैं और उन्हें ट्रीट कर रहे हैं. कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा था कि उनका मन हो रहा है कि वह रितेश को एक थप्पड़ मारें. पार्टनर चुनने में राखी का टेस्ट काफी खराब है. 

Advertisement

काम के बीच जुड़वा बच्चों की परवरिश कैसे करती हैं कश्मीरा शाह?

राखी सावंत और रितेश दोनों के बीच अनबन चल रही है. दोनों को ही 'बिग बॉस 15' में एक-दूसरे संग लड़ते देखा जा सकता है. दोनों के बीच के रिलेशन अच्छे नहीं चल रहे हैं. राखी को हाल ही में रितेश ने कहा था कि वह उन्हें गेम सिखाने की कोशिश न करें और वह खुद से मतलब रखें. इसके साथ ही रितेश ने बिग बॉस से इस गेम से बाहर निकलने की भी इच्छा जाहिर की थी. 

 

Advertisement
Advertisement