scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में पहली बार 'विश्वसुंत्री' की एंट्री, जानें कौन हैं और कैसे करेंगी कंटेस्टेंट्स की मदद?

बिग बॉस के मेकर्स यूं तो हर साल ही नई थीम के साथ शो लेकर आते हैं. लेकिन इस बार की जंगल थीम कंटेस्टेंट्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली है. बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया को एक घने जंगल में तब्दील किया गया है, जिसमें बहुत सारा ड्रामा और दंगल देखने को मिलेगा. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है
  • बिग बॉस 15 में हुई 'विश्वसुंत्री'
  • 'विश्वसुंत्री' के पास होंगी ये ताकत

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है. बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स ने बीते दिन ग्रैंड प्रीमियर शो में धमाकेदार एंट्री की, जिन्हें सलमान खान ने दर्शकों से रूबरू कराया. हालांकि, आज के एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को एंट्री दी जाएगी. लेकिन इस बार बिग बॉस का शो को काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है. शो की जंगल थीम ने ऑडियंस समेत कंटेस्टेंट्स के भी पहले ही दिन होश उड़ा दिए हैं. 

Advertisement

घर में बनाया गया घना जंगल
बिग बॉस के मेकर्स यूं तो हर साल ही नई थीम के साथ शो लेकर आते हैं. लेकिन इस बार की जंगल थीम कंटेस्टेंट्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली है. बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया को एक घने जंगल में तब्दील किया गया है, जिसमें बहुत सारा ड्रामा और दंगल देखने को मिलेगा. 

बिग बॉस 15 में 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) कौन हैं?
जंगल में हरे-भरे पेड़े, झूले और काफी हरियाली भी है. लेकिन इन सबमें सबसे खास और अहम 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) की भूमिका होगी. सलमान खान के बिग बॉस 15 में पहली बार 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) को इंट्रोड्यूस किया गया है. 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) बिग बॉस के मुख्य घर में गार्डन एरिया में बनाया गया एक टॉकिंग ट्री हैं, जो कंटेस्टेंट्स से समय-समय पर बात करेंगी.

Advertisement

Bigg Boss 15 Round Up: शो का हुआ आगाज, पहले दिन ही भिड़े आसिम रियाज के भाई उमर 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15 premiere: बिग बॉस में पहुंचते ही आया संकट, कंटेस्टेंट बोले- कहां जाएंगे टॉयलेट? 

क्या होगा 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) का रोल?
सलमान खान ने प्रीमियर एपिसोड में जय भानुशाली को घर दिखाते समय 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) से भी मिलवाया. सलमान ने बताया कि 'विश्वसुंत्री' सबकी आवाजें सुन सकेंगी और बिग बॉस के घर में सर्वाइव करने और आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स को 'विश्वसुंत्री' की काफी जरूरत पड़ेगी. बता दें कि 'विश्वसुंत्री' कंटेस्टेंट्स से बात भी करेंगी. हालांकि, कंटेस्टेंट्स को उनसे बात करने के मौके को पाना होगा. 

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स टॉकिंग ट्री यानी 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) से अपनी फीलिंग्स और स्ट्रैटेजी शेयर कर सकेंगे और वो उन्हें एडवाइस देंगी, जो सही भी हो सकती है और गलत भी. घरवालों को इस चुनौती का सामना करते हुए गेम में आगे बढ़ना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement