बिग बॉस 15 में हर साल की तरह इस बार भी कई लव स्टोरीज देखने को मिली हैं. लेकिन अब शो के आखिरी के कुछ हफ्तों में एक ऐसा लव ट्रायंगल बनता हुआ नजर आ रहा है, जो फैंस को रोमांटिक से ज्यादा फनी लग रहा है और यह लव ट्रायंगल है अभिजीत, देवोलीना और प्रतीक का.
अभिजीत को हुआ देवोलीना से प्यार?
कहने को तो अभिजीत मैरिड हैं, लेकिन वो शो में अपनी एंट्री के बाद से ही देवोलीना पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. देवोलीना के प्यार में अभिजीत इतना खो गए हैं कि उनसे गालियां खाने के बाद भी वो उन्हीं के आगे पीछे घूमते हुए नजर आते हैं. हद तब हो गई जब एक टास्क के दौरान अभिजीत ने देवोलीना से किस मांगी थी, जिसपर हर किसी ने उनको जमकर फटकार लगाई थी.
बीते दिन के एपिसोड में अभिजीत एक बार फिर अपनी हरकतों से देवोलीना को अनकंफर्टेबल महसूस कराते हुए नजर आए. अभिजीत ने देवोलीना से कहा-तीखी मिर्ची लगती है ये वड़ा पाव की मिर्ची. ऐसा खाऊंगा ना तुझे... अभिजीत का कमेंट प्रतीक को पसंद नहीं आता है और वो देवोलीना से इसपर स्टैंड लेने के लिए कहते हैं. प्रतीक की बात सुनकर देवोलीना अभिजीत से कहती हैं वो उन्हें टच ना करें और इस तरह के कमेंट भी पास ना करें.
प्रतीक से देवोलीना की शादी कराना चाहते हैं अभिजीत
देवोलीना की इस बात पर अभिजीत उनसे कहते हैं कि वो प्रतीक को तो गले लगाती हैं. इसपर देवोलीना जवाब देती हैं वो प्रतीक को पसंद करती हैं, इसलिए प्रतीक का टच उन्हें बुरा नहीं लगता है. इतने में प्रतीक वहां आ जाते हैं. प्रतीक को देखकर अभिजीत उनसे कहते हैं- तुम दोनों की शादी करा देता हूं.
इसके बाद टिकट-टू-फिनाले टास्क के फर्स्ट राउंड के बाद अभिजीत देवोलीना से एक बार फिर प्यार मोहब्बत की बातें करते हुए नजर आए. अभिजीत ने देवोलीना से कहा- तुम प्रतीक को प्यार करती हो. मुझे प्यार नहीं करती, क्योंकि मैं मैरिड हूं. अगर मेरी शादी नहीं हुई होती तो फिर तुम मुझसे ही प्यार करतीं. तभी प्रतीक फिर से वहां आ जाते हैं और प्रतीक को देखकर अभिजीत चुप हो जाते हैं.