टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस लंबे वक्त से हिट शो नहीं दे पाया है. सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने के बाद ऑडियंस की एक्साटइमेंट चरम पर थी. टीवी जगत के नामी और ट्रेडिंग सितारे शो का हिस्सा बने. फिर भी शो का फ्लॉप होना हर किसी के लिए शॉकिंग है. सीजन 15 लोगों को एंटरटेन करने में फेल साबित हो रहा है.
जल्दी बंद हो जाएगा बिग बॉस 15!
शो की टीआरपी में हर हफ्ते गिरावट देखी जा रही है. यहां तक कि सलमान खान के वीकेंड का वार की टीआरपी भी गिर रही है. सीजन 15 का ऐसा हश्र देख मेकर्स के बाद शो समय से पहले बंद करने का ही ऑप्शन रह गया है. ऐसा हम नहीं बल्कि आ रही खबरों में दावा किया जा रहा है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट कहती है कि मेकर्स शो की लगातार गिर रही टीआरपी को देख इसे फरवरी 2022 से पहले ऑफएयर करने की सोच रहे हैं.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding के लिए सलमान खान ने टाली 'टाइगर 3' की शूटिंग?
सीजन 15 को सफल और हटके बनाने के लिए मेकर्स ने काफी सारे एक्सपेरिमेंट किए. कंटेस्टेंट्स, होस्ट और शो के ऊपर काफी पैसा खर्च किया गया. जंगल थीम का सेटअप बनाया गया. टीवी के बड़े सितारों को शो में लिया गया. ऊपर से होस्ट सलमान की भारी भरकम फीस. खबरों की मानों तो शो का बजट सभी चीजों को मिलाकर 500 करोड़ के करीब है. मेकर्स सीजन 15 को लेकर काफी कॉन्फिटेंड थे कि शो मैजिक दिखाएगा.
फ्लॉप रही नेहा-राकेश की एंट्री
लेकिन शो का इतना बुरा परफॉर्म करना हर किसी को शॉक दे रहा है. सारी कोशिशें करने के बावजूद कम टीआरपी चिंताजनक है. पहले 2 हफ्ते शो ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी थी. लेकिन इसके बाद से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. सलमान खान की मौजूदगी भी टीआरपी को बूस्ट नहीं कर पा रही. पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1 थी. नेहा भसीन और राकेश बापत की एंट्री भी धमाल नहीं मचा सकी.
लव एंगल पर ज्यादा फोकस से नुकसान
शो में जिस तरह से लव एंगल को ज्यादा फुटेज दी जा रही है, उसे सबसे बड़ा ड्रॉ बैक माना जा रहा है. TejRan और shara पर जरूरत से ज्यादा फोकस की वजह से दर्शकों की शो के प्रति रुचि कम हुई है. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, लाइव फीड से शो को नुकसान पहुंच रहा है. कई लोग लाइव फीड देखते हैं, उनके मुताबिक शो से बेहतर लाइव फीड है, वो करंट होता है जबकि एपिसोड में लेट कंटेंट दिखाया जाता है.
इन सभी चीजों को देख मेकर्स सीजन 15 को छोटा कर सकते हैं. शो फरवरी में खत्म होना था. लेकिन कम टीआरपी और बज को देखते हुए बिग बॉस 15 को जल्दी ऑफएयर किया जा सकता है. गेस्ट और होस्ट सलमान खान की कई बार चेतावनी के बावजूद घरवालों की गेम में कोई सुधार नहीं हुआ है.