बॉलीवुड के शानदार और मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह किसी शो में एंट्री करें और अपना पंजाबी फ्लेवर एड ना करें, ये तो हो ही नहीं सकता है. कुछ ऐसा ही धमाल मीका सिंह ने बिग बॉस 15 के स्टेज पर सलमान खान संग मचाया, जिसे देखकर आपका भी भांगड़ा करने का मन कर जाएगा.
मीका सिंह संग सलमान का धमाकेदार डांस
बिग बॉस 15 में रविवार के एपिसोड में सेंसेशनल सिंगर मीका सिंह एंट्री करेंगे. मीका शो में आकर सलमान खान संग खूब समा बांधेंगे. शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में सलमान खान और मीका सिंह एक दूसरे के साथ स्टेप से स्टेप मैचअप करके फुल जोश में भांगड़ा कर रहे हैं. मीका सलमान से कहते हैं- मैं आपको भांगड़ा वाले स्टेप सिखाउंगा. सलमान और मीका का धमाकेदार भांगड़ा देखकर किसी के भी पैर थिरकने लगेंगे.
सलमान ने बजाया ढोल
एंटरटेनमेंट का डोज सिर्फ भांगड़ा तक ही सीमित नहीं रहा. सलमान खान ने मीका सिंह के साथ ढोल भी बजाया. ढोल बजाते हुए सलमान मीका सिंह को कॉपी करते हुए कहते हैं- ओ चक दे फट्टे. वीडियो देखकर यह कहा जा सकता है कि मीका सिंह के साथ सलमान खान पर भी पूरा पंजाबी रंग चढ़ गया है.
मीका को देखकर शॉक्ड हुईं राखी
मीका को बिग बॉस 15 में देखकर राखी सावंत एक पल के लिए काफी शॉक्ड हो जाती हैं. सलमान भी राखी से मजे लेने का मौका नहीं छोड़ते हैं. सलमान हंसते हुए राखी से कहते हैं- राखी तुम्हारा फेवरेट आ गया.
सलमान मजाकिया अंदाज में आगे कहते हैं- आज इनका बर्थडे है. बर्थडे किस तो बनता है. राखी आगे कहती हैं- इनका बर्थडे कब है, मैं जाना चाहती हूं. राखी की बात सुनकर सभी लोग खूब हंसते हैं. प्रोमो देखकर तो साफ जाहिर है कि शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. तो बताइए शो के लिए आप कितना एक्साइटेड हैं.