scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में एग्रेसिव हुईं Neha Bhasin, प्रतीक संग की धक्का-मुक्की, फेंका घर का सामान

बिग बॉस के घर में राशन और खाने पर फाइट होना तो आम बात है, लेकिन शायद ही किसी ने खाने पर इतनी हाई इंटेंसिटी वाली फाइट देखी होगी. शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि सभी घरवाले घर के राशन को लेकर चर्चा करते हैं. इसी दौरान बहस-बाजी में नेहा भसीन और निशांत भट्ट की लड़ाई हो जाती है. 

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में नेहा भसीन हुईं वॉयलेंट
  • नेहा ने प्रतीक को दिया धक्का
  • निशांत संग भी हुई नेहा की लड़ाई

फन लविंग और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट के तौर पर पहचानी जाने वाली नेहा भसीन का बिग बॉस 15 में एक बेहद एग्रेसिव रूप देखने को मिलेगा. नेहा भसीन शो में अपना कंट्रोल खोते हुए दिखाई देंगी. नेहा के ओवर-द-टॉप गुस्से की वजह कोई और नहीं, बल्कि उनके खास फ्रेंड निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल ही हैं. 

Advertisement

निशांत-नेहा के बीच जबरदस्त जुबानी जंग

बिग बॉस के घर में राशन और खाने पर फाइट होना तो आम बात है, लेकिन शायद ही किसी ने खाने पर इतनी हाई इंटेंसिटी वाली फाइट देखी होगी. शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि सभी घरवाले घर के राशन को लेकर चर्चा करते हैं. इसी दौरान बहस-बाजी में नेहा भसीन और निशांत भट्ट की लड़ाई हो जाती है. 
  
दरअसल, निशांत प्रतीक से किचन पर ध्यान देने को कहते हैं. इसपर नेहा कहती हैं कि एक इंसान के लिए किचन ड्यूटी करना बहुत मुश्किल है. लेकिन प्रतीक भी बीच में बोलते रहते हैं और नेहा से घर से बाहर जाने को कहते हैं, जिसपर नेहा भड़क जाती हैं. लड़ाई में निशांत भी गुस्से में चिल्लाते हुए स्टूल तोड़ देते हैं. इसके बाद निशांत और प्रतीक संग नेहा की अब तक की सबसे जबरदस्त जुबानी जंग हो जाती है. 

Advertisement

46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Salman Khan ने बंदरों को खिलाया केला, 'मामू जान' की गोद में खुशी से झूम उठीं लिटिल आयत

नेहा ने गुस्से में प्रतीक-निशांत को दी चेतावनी
नेहा भसीन गुस्से में प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट को चेतावनी देती हैं कि वो उनसे इस तरह बात ना करें. नेहा अपना कंट्रोल खो देती हैं और प्रतीक को धक्का देने लगती हैं. इसके बाद नेहा बाथरूम एरिया में भी गुस्से से सामान फेंकने लगती हैं. उमर, राजीव और करण नेहा को संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन नेहा किसी के भी कंट्रोल में नहीं आती हैं. अब ये शो के टेलीकास्ट होने पर पता चलेगा कि नेहा के धक्का-मुक्की करने  पर बिग बॉस का क्या रिएक्शन होता है. 

 

Advertisement
Advertisement