रियलिटी शो बिग बॉस अब एक और नए सीजन के लिए तैयार है. शो के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं. 15वें सीजन को लेकर तैयारियां चालू हैं. मेकर्स बहुत सारे पॉपुलर चेहरों से बातचीत कर रहे हैं. अब शो से जुड़े कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं.
6 महीने चलेगा बिग बॉस 15!
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- बिग बॉस 15, लगभग 6 महीने के लिए एयर हो सकता है. ओटीटी की मांग को देखते हुए, मेकर्स पहले वूट पर 12 कंटेस्टेंट्स के साथ शो की पहली किस्त लॉन्च कर सकते हैं, जिनमें से 8 कलर्स टीवी पर प्रसारित होने से पहले बाहर हो जाएंगे. और बाकी 4 के साथ नए कंटेस्टेंट ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शो से जुड़ेंगे. साथ ही, हर एविक्शन के साथ इसे और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए एक नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेगा. अगर सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तो इसे छह महीने तक एयर किया जाएगा.
वायरल हुआ फुटबॉलर रोनाल्डो का कोका कोला एक्शन, एक्ट्रेस अमृता राव ने दिया नया ट्विस्ट
अभी इस जानकारी को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
मालूम हो कि बिग बॉस 13 और 14 को फैंस ने खूब प्यार दिया था. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला विनर थे. असिम रियाज फर्स्ट रनरअप और रश्मि देसाई सेकंड रनरअप थे. वहीं बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक ने ट्रॉफी जीती. राहुल वैद्य फर्स्ट रनरअप और निक्की तंबोली सेंकड रनरअप थीं.
आलिया भट्ट के नाना का बर्थडे सेलिब्रेशन, रणबीर कपूर एंड फैमिली भी आई नजर
सिद्धार्थ शुक्ला वाले सीजन को फैंस खूब प्यार दिया था. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त ट्रेंडिग देखने को मिली थी. वैसा ही बिग बॉस 14 के साथ हुआ. बिग बॉस 14 में पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स भी देखने को मिले थे.