scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: बेस्ट फ्रेंड करण कुंद्रा के 'Manipulator' कहने पर निशांत की आंखों में आए आंसू, बोले- घर जाना चाहता हूं

करण कुंद्रा से जब पूछा गया कि घर में सबसे बड़ा मैनिपुलेटिव कौन हैं, तो उन्होंने निशांत भट्ट का नाम लिया. इसके अलावा करण से जब पूछा गया कि वो घर में किसपर भरोसा नहीं कर सकते तो तब भी करण ने निशांत का नाम लिया और कहा कि वो भरोसे के लायक ही नहीं हैं. करण की बातें सुनकर निशांत काफी उदास दिखाई दिए. 

Advertisement
X
 निशांत भट्ट, करण कुंद्रा
निशांत भट्ट, करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-निशांत की दोस्ती में आई दरार
  • करण की बातों से टूटा निशांत का दिल
  • शो में इमोशनल हुए निशांत

बिग बॉस 15 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर गुजरते दिन के साथ बदलते हैं. एक ही पल में जहां दोस्त दुश्मन बन जाते हैं, तो वहीं दुश्मनों को भी दोस्त बनने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है. इस हफ्ते शो में बेस्ट फ्रेंड निशांत भट्ट और करण कुंद्रा की दोस्ती में बड़ी दरार आ गई है. अपने फ्रेंड करण कुंद्रा का खराब बिहेवियर देखकर निशांत भट्ट काफी इमोशनल दिखाई दिए. 

Advertisement

करण-निशांत की दोस्ती में आई दरार

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में आए थे. भारती और हर्ष ने कंटेस्टेंट्स से कई टास्क करवाए. एक टास्क में कंटेस्टेंट्स को टैग के हिसाब से किसी घरवाले को चुनना था और उनके मुंह पर फोम वाला थप्पड़ मारना था. 

करण कुंद्रा से जब पूछा गया कि घर में सबसे बड़ा मैनिपुलेटिव कौन हैं, तो उन्होंने निशांत भट्ट का नाम लिया. इसके अलावा करण से जब पूछा गया कि वो घर में किसपर भरोसा नहीं कर सकते तो तब भी करण ने निशांत का नाम लिया और कहा कि वो भरोसे के लायक ही नहीं हैं. करण की बातें सुनकर निशांत काफी उदास दिखाई दिए. 


'मेरी जूती के बराबर, चारों उंगलियां फ्रैक्चर कर देती', Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan 

Advertisement


Anushka Ranjan and Aditya Seal sangeet: दोस्त की शादी में आलिया का डांस, ट्रोल्स बोले- 'इससे अच्छा इंस्टा रील्स वाली लड़कियां कर देती' 

बेस्ट फ्रेंड होने के बावजूद करण के मन में अपने लिए इतनी कड़वाहट देखकर निशांत काफी अपसेट हो गए और निशांत की आंखों में आंसू आ गए. निशांत को देखकर भारती ने भी कहा कि उन्होंने निशांत के साथ बहुत काम किया है, लेकिन कभी भी उन्हें इतना शांत नहीं देखा है. 

'घर जाना चाहते हैं निशांत'
भारती और हर्ष के जाने के बाद निशांत एक बार फिर गार्डन एरिया में बैठे काफी इमोशनल नजर आए. निशांत आंखों में आंसू लिए राजीव से कहते दिखे कि वो घर जाना चाहते हैं. निशांत को टूटा हुआ देखकर राजीव ने उन्हें समझाने की कोशिश की और उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने को कहा. 

 

Advertisement
Advertisement