scorecardresearch
 

क्या 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करेंगे Nishant Bhatt? बताया सच

निशांत से जब पूछा गया कि बिग बॉस 15 करने के बाद वो अब क्या करना चाहते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया- मैं डांसिंग शोज कर चुका हूं और जीत भी चुका हूं. मैं अब जज बनना चाहता हूं. मैं एक कोरियोग्राफर के तौर पर फिल्में और म्यूजिक वीडियो करना चाहता हूं.

Advertisement
X
निशांत भट्ट
निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डांस दीवाने जूनियर जज करने पर निशांत ने बताया सच
  • फिल्मों में काम करना चाहते हैं निशांत
  • बिग बॉस जर्नी को बताया यादगार

बिग बॉस 15 में अपने शातिर दिमाग और इंटेलीजेंट गेम से फैंस को इंप्रेस करने वाले निशांत भट्ट अब कोरियोग्राफर से जज बनना चाहते हैं. निशांत शो में कई बार अपनी इस बात का जिक्र करते हुए देखे गए हैं कि वो अब डांस शो के जज बनना चाहते हैं. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि निशांत को 'डांस दीवाने जूनियर' में जज बनने का ऑफर दिया गया है. 

Advertisement

क्या डांस दीवाने जज करेंगे निशांत?

रिपोर्ट्स में कहा गया कि कलर्स ने निशांत को 'डांस दीवाने जूनियर' में जज बनने का ऑफर दिया है. अब इस बारे में बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए निशांत ने सच बताया है. डांस रियलिटी शो जज करने पर निशांत ने कहा- अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है, लेकिन इसके अलावा कई सारी चीजें हो रही हैं. अगर ऐसा कुछ कंफर्म होता है तो मैं आप लोगों के साथ शेयर करूंगा. अगर वो मुझसे पूछते हैं, तो मैं जरूर शो को जज करूंगा. 

Happy Birthday Shamita Shetty: शमिता के बर्थडे पर रोमांटिक हुए राकेश बापट, लेडी लव को गोद में उठाया, किया Kiss 

 

एक साल के हुए Kapil Sharma के बेटे Trishaan, कॉमेडियन बोले- जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया 

अब इन चीजों पर फोकस करना चाहते हैं निशांत

Advertisement

निशांत से जब पूछा गया कि बिग बॉस 15 करने के बाद वो अब क्या करना चाहते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया- मैं डांसिंग शोज कर चुका हूं और जीत भी चुका हूं. मैं अब जज बनना चाहता हूं. मैं एक कोरियोग्राफर के तौर पर फिल्में और म्यूजिक वीडियो करना चाहता हूं. लेकिन अभी 10-15 दिन मैं आराम करूंगा. मैं दोस्तों संग चिल करके नॉर्मल फील करना चाहता हूं. इसके बाद मैं इन सभी चीजों पर फोकस करूंगा. लेकिन सच कहूं तो अब मैं जज बनना चाहता हूं.

निशांत ने अपनी बिग बॉस 15 की जर्नी पर कहा- वो एक मैड हाउस है, जिसे मैं बहुत ज्यादा मिस करूंगा. लेकिन हां, इस शो ने मुझे नई लाइफ और नई एनर्जी दी है. मैंने खुद के बारे में बहुत सी चीजें जानी हैं. बिग बॉस से मुझे जितना प्यार मिला है, उतना पूरी लाइफ नहीं मिला. मैं बहुत ज्यादा खुश और ग्रेटफुल हूं.

 

 

Advertisement
Advertisement