scorecardresearch
 

Pratik Sehajpal को Salman Khan से मिली ये खास सलाह, करियर में लगाएगी कामयाबी के पंख!

शो के बाद सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को एक खास टी शर्ट भी गिफ्ट की है. प्रतीक ने सलमान की दी हुई टी शर्ट पहनकर एक्टर संग एक खास फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. प्रतीक ने टी- शर्ट के लिए सलमान खान को थैंक्यू भी कहा है.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल, सलमान खान
प्रतीक सहजपाल, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनर अप हैं प्रतीक
  • सलमान ने दी प्रतीक को खास सलाह

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने हारकर भी लोगों का प्यार और सपोर्ट अपने नाम कर लिया है. प्रतीक को शो की विनर तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फैंस का प्यार और एप्रिसिएशन मिल रहा है. फर्स्ट रनर अप बनकर भी प्रतीक लोगों की नजरों में विनर बन गए हैं. प्रतीक की जर्नी से सलमान खान भी काफी खुश हैं और उन्होंने प्रतीक को खास एडवाइस भी दी है. 

Advertisement

शो के बाद सलमान ने प्रतीक से कही ये बात

प्रतीक सहजपाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने करियर को लेकर उन्हें बहुत अच्छी एडवाइस दी है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रतीक ने बताया कि सलमान खान ने शो के बाद उनसे सिर्फ हार्ड वर्क पर फोकस करने को कहा है. प्रतीक ने कहा- उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम्हें लाइफ में कुछ चाहिए, तो उसे मांगने में तुम्हें कभी कतराना नहीं चाहिए. चाहे उसके लिए भीख ही क्यों ना मांगनी पड़े. 

प्रतीक ने आगे कहा- सलमान भाई ने कहा कि अगर मुझे कुछ चाहिए होता है तो मैं उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा. प्रतीक सलमान खान के पैशन से काफी इंस्पायर हुए हैं. 

क्या 'नागिन 6' की वजह से Tejasswi Prakash बनीं BB15 की विनर? एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब 

Advertisement


Mithun Chakraborty को फिल्टर से Bharti Singh ने बनाया 'छोटा बेबी', बोलीं- कोई इनका डायपर चेंज करो 

सलमान से प्रतीक को मिला खास गिफ्ट
शो के बाद सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को एक खास टी शर्ट भी गिफ्ट की है. प्रतीक ने सलमान की दी हुई टी शर्ट पहनकर एक्टर संग एक खास फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. प्रतीक ने टी- शर्ट के लिए सलमान खान को थैंक्यू भी कहा है. प्रतीक ने कैप्शन में लिखा- थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट  के लिए और खासकर टी-शर्ट के लिए भाई. मैं आशा करता हूं कि आपको मुझपर गर्व होगा. सपने सच होते हैं, सिर्फ उनपर यकीन रखिए. 

प्रतीक की बात करें तो वो बिग बॉस 15 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे हैं. शो के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक प्रतीक ने बेबाक तरीके से फ्रंट फुट पर गेम खेला है. प्रतीक को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement