scorecardresearch
 

BB 15: जब Karan Kundra ने कंटेस्टेंट को मारा थप्पड़, Pratik Sehajpal की बहन ने शेयर किया वीडियो

करण की हिंसा का सबूत देते हुए प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल ने एक पुराना वीड‍ियो शेयर किया है. यह वीड‍ियो रियलिटी शो रोडीज का है, जिसमें करण कुंद्रा जज पैनल पर थे. शो के दौरान कंटेस्टेंट पर करण काफी भड़क गए थे और उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक के साथ करण कुंद्रा के बर्ताव की ओलाचना
  • प्रतीक की बहन ने दिखाया करण का हिंसात्मक रवैया
  • शेयर किया पुराना वीड‍ियो

बिग बॉस 15 में पिछले दिनों करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई देख, हर किसी की आंखों फटी की फटी रह गईं. करण ने जिस तरह हिंसात्मक रवैया अपनाते हुए प्रतीक को जमीन पर पटका, उससे वे सोशल मीड‍िया पर भी खूब ट्रोल हुए. लोगों ने तो अपना गुस्सा जाह‍िर कर दिया है, लेकिन ऐसे में प्रतीक के घरवाले कितने नाराज हुए होंगे, ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisement

जब रोडीज में करण ने कंटेस्टेंट को मारा थप्पड़ 

अब करण की हिंसा का सबूत देते हुए प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल ने एक पुराना वीड‍ियो शेयर किया है. यह वीड‍ियो रियलिटी शो रोडीज का है, जिसमें करण कुंद्रा जज पैनल पर थे. शो के दौरान कंटेस्टेंट पर करण काफी भड़क गए थे और उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था. 

करण की यह हरकत सही नहीं थी. और अब बिग बॉस 15 में जब प्रतीक के साथ उनकी हिंसा दिखी, तो प्रतीक की बहन प्रेरणा ने करण के रवैये को सिद्ध करने के लिए सही मौके पर ये वीड‍ियो शेयर कर दिया है. 

प्रोड्यूसर ने Urfi Javed पर डाला बोल्ड सीन देने का प्रेशर, सुसाइड करना चाहती थीं एक्ट्रेस

प्रेरणा सहजपाल ने किया ये ट्वीट 

Advertisement

प्रेरणा सहजपाल ने इस वीड‍ियो को ट्वीट कर लिखा- 'मेंटर का उदाहरण सेट कर रहे हैं? किसी भी इंसान के ख‍िलाफ फ‍िजिकल वॉयलेंस गलत है, चाहे वो कोई भी हो. कल मैं अपने भाई के बारे में सोचकर बिल्कुल सो नहीं पाई. प्रतीक सहजपाल चोट‍िल हैं. मुझे भरोसा है कि चैनल इस बात को सामने लाएगा, क्योंकि वे जिम्मेदार हैं.' अपने ट्वीट में प्रेरणा ने कलर्स और वूट चैनल को टैग कर न्याय करने का भरोसा जताया है. 

Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स की सेक्सुअलिटी पर उठे सवाल, हुए शॉकिंग खुलासे

इन सेलेब्स ने दिया प्रतीक का साथ 

प्रतीक की बहन से पहले गौहर खान, देवोलीना भट्टचार्जी, कश्मीरा शाह आद‍ि ने भी करण कुंद्रा के बिहेवियर की आलोचना की थी. गौहर ने लिखा था- 'पहली बार देखा कि इतने हिंसक बिहेवियर के बाद भी टास्क जारी है, और निंदा करने के बजाय आपको अपग्रेड मिलता है.'


 

Advertisement
Advertisement