बिग बॉस 15 में पिछले दिनों करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई देख, हर किसी की आंखों फटी की फटी रह गईं. करण ने जिस तरह हिंसात्मक रवैया अपनाते हुए प्रतीक को जमीन पर पटका, उससे वे सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुए. लोगों ने तो अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है, लेकिन ऐसे में प्रतीक के घरवाले कितने नाराज हुए होंगे, ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है.
जब रोडीज में करण ने कंटेस्टेंट को मारा थप्पड़
अब करण की हिंसा का सबूत देते हुए प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो रियलिटी शो रोडीज का है, जिसमें करण कुंद्रा जज पैनल पर थे. शो के दौरान कंटेस्टेंट पर करण काफी भड़क गए थे और उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था.
करण की यह हरकत सही नहीं थी. और अब बिग बॉस 15 में जब प्रतीक के साथ उनकी हिंसा दिखी, तो प्रतीक की बहन प्रेरणा ने करण के रवैये को सिद्ध करने के लिए सही मौके पर ये वीडियो शेयर कर दिया है.
प्रोड्यूसर ने Urfi Javed पर डाला बोल्ड सीन देने का प्रेशर, सुसाइड करना चाहती थीं एक्ट्रेस
Setting an example of a Mentor?
— Prerna Sehajpal (@PrernaSehajpal) October 21, 2021
Physical violence against anyone is wrong, be it any1!
Yesterday I really couldn’t sleep thinking if my brother @realsehajpal is hurt!
The Chanel will surely take this up I am sure cuz they are very responsible @ColorsTV @justvoot I blv in u 🙏 https://t.co/dh8p7UcTge
प्रेरणा सहजपाल ने किया ये ट्वीट
प्रेरणा सहजपाल ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा- 'मेंटर का उदाहरण सेट कर रहे हैं? किसी भी इंसान के खिलाफ फिजिकल वॉयलेंस गलत है, चाहे वो कोई भी हो. कल मैं अपने भाई के बारे में सोचकर बिल्कुल सो नहीं पाई. प्रतीक सहजपाल चोटिल हैं. मुझे भरोसा है कि चैनल इस बात को सामने लाएगा, क्योंकि वे जिम्मेदार हैं.' अपने ट्वीट में प्रेरणा ने कलर्स और वूट चैनल को टैग कर न्याय करने का भरोसा जताया है.
Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स की सेक्सुअलिटी पर उठे सवाल, हुए शॉकिंग खुलासे
इन सेलेब्स ने दिया प्रतीक का साथ
प्रतीक की बहन से पहले गौहर खान, देवोलीना भट्टचार्जी, कश्मीरा शाह आदि ने भी करण कुंद्रा के बिहेवियर की आलोचना की थी. गौहर ने लिखा था- 'पहली बार देखा कि इतने हिंसक बिहेवियर के बाद भी टास्क जारी है, और निंदा करने के बजाय आपको अपग्रेड मिलता है.'