बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को अपनी पहली विनर दिव्या अग्रवाल के तौर पर मिल गई है. इस शो के खत्म होने के साथ ही बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रीमियर की अनाउंसमेंट कर दी गई है. टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो के लिए अब इसके फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चैनल ने प्रोमो शेयर कर तारीख का ऐलान कर दिया है.
बिग बॉस 15 का प्रीमियर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को होने वाला है. कलर्स चैनल ने प्रोमो शेयर कर बताया कि यह 2 अक्टूबर से शुरू होगा. सोमवार से शुक्रवार यह शो रात साढ़े दस बजे और शनिवार-रविवार रात साढ़े 9 बजे यह ऑन एयर होगा. इस प्रोमो ने सलमान खान द्वारा होस्ट बिग बॉस 15 का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
सलमान खान ने 'बिग बॉस 15' के लिए चार्ज किए इतने करोड़ रुपये, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!
आसान नहीं है बिग बॉस 15 का सफर
मालूम हो इस बार बिग बॉस 15 में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. शो के प्रोमोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को बिना सुविधाओं के रहना होगा, जो कंटेस्टेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है. सलमान खान और विश्वसुंत्री (रेखा का वॉयसओवर) ने पहले ही हिंट दे दिया है कि इस बार जंगल में कंटेस्टेंट्स को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. समस्याएं कठिन होने वाली है.
नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिन का व्रत, बिना कुछ खाए ऐसे रहेंगी एक्ट्रेस
बिग बॉस 15 के लिए इन नामों पर चर्चा
शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें कई टीवी सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. रीम शेख, मोहसिन खान, सिम्बा नागपाल, करण कुंद्रा, बरखा बिष्ठ, मीरा देवोस्थले, साहिल उप्पल के नाम बिग बॉस 15 में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के तौर पर चर्चा में हैं. हालांकि मोहसिन ने शो में जाने की खबर को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वे शो के लिए सही नहीं हैं. खैर, कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर हो रही चर्चा से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा.