scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश संग 'कैट फाइट' के बाद भड़की शमिता बोलीं- तुम मेरी लिस्ट में नहीं

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शमिता शेट्टी, तेजस्वी और करण कुंद्रा से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहेंगी कि वो उन्हें भद्दे एक्सप्रेशंस दे रहे हैं. इस पर तेजस्वी भड़क जाती हैं और कहती हैं- अगर मैं कहूं कि हां ऐसा है तो क्या? इसके बाद शमिता और तेजस्वी के बीच जबरदस्त कैट फाइट शुरू हो जाती है. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश
शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता- तेजस्वी के बीच हुई लड़ाई
  • शमिता-तेजस्वी एक दूसरे को सुनाएंगी खरी-खोटी
  • करण कुंद्रा देंगे तेजस्वी का साथ

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड्स में दिवाली के मौके पर कई बड़े धमाके देखने को मिलेंगे. वहीं, अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के बीच मनमुटाव भी बढ़ने लगा है. शो में अब तक एक दूसरे की फ्रेंड बनकर रहने वाली तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिलेगी. 

Advertisement

शमिता-तेजस्वी के बीच हुई 'कैट फाइट'
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शमिता शेट्टी, तेजस्वी और करण कुंद्रा से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहेंगी कि वो उन्हें भद्दे एक्सप्रेशंस दे रहे हैं. इस पर तेजस्वी भड़क जाती हैं और कहती हैं- अगर मैं कहूं कि हां ऐसा है तो क्या? इसके बाद शमिता और तेजस्वी के बीच जबरदस्त कैट फाइट शुरू हो जाती है. 

तेजस्वी शमिता की नाराजगी पर उनसे कहती हैं कि अगर कोई उनके पीठ पीछे उनको लेकर गंदे एक्सप्रेशंस देगा तो उन्हें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तेजस्वी की इस बात पर शमिता चिल्लाते हुए कहती हैं- मैं जिनसे प्यार करती हूं उनके लिए लड़ती हूं और तुम लिस्ट में नहीं हो. शमिता संग लड़ाई में करण कुंद्रा तेजस्वी को सपोर्ट करते हैं और शमिता पर भड़कते हुए दिखाई देते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: शो से एलिमिनेट हुईं अकासा सिंह, सलमान खान संग बादशाह ने किया डांस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Ankita Lokhande की शादी की डेट्स फाइनल, दिसंबर में लेंगी BF विक्की जैन संग सात फेरे! 

वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें टारगेट करने पर शमिता पहले से ही करण कुंद्रा से अपसेट थीं. प्रोमो में दिखाया गया कि शमिता करण से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें बुरा लगा है और करण को उनकी बात सुननी होगी. शमिता करण से कहती हैं- मेरे साथ माइंड गेम्स मत खेलना. 

शो में चल रहा दिवाली स्पेशल वीक
इस हफ्ते शो से फेमस सिंगर अकासा सिंह एलिमिनेट हो गई हैं. अकासा के जाने से प्रतीक काफी दुखी दिखाई दिए, क्योंकि अकासा उनकी अच्छी दोस्त बन गई थीं. वहीं शो की बात करें तो शो में दिवाली स्पेशल वीक चल रहा है. ऐसे में मेकर्स ने शो में कई सारे ट्विस्ट्स एंड टर्न्स के साथ धमाका करने की प्लानिंग की हैं. अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस में आगे क्या नया देखने को मिलता है. 

Advertisement
Advertisement