scorecardresearch
 

कहां गायब थे Rakhi Sawant के पति? क्यों छिपाया अपना रिश्ता? Bigg Boss 15 में खोला राज

राखी सावंत के पति एक्ट्रेस संग बिग बॉस 15 में एंट्री करके आखिरकार दुनिया के सामने आ गए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में राखी सावंत ने अपने पति को सलमान खान से इंट्रोड्यूस कराया. रितेश को देखकर सलमान भी बोले कि आप अब तक कहां थे? 

Advertisement
X
राखी सावंत और रितेश
राखी सावंत और रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी के पति ने किया एक्ट्रेस को प्रपोज
  • रितेश ने राखी से कही दिल की बात
  • रितेश ने बताया अब तक कहां थे गायब

राखी सावंत के पति कौन हैं? कैसे दिखते हैं और क्या करते हैं. यह सवाल तब से एक्ट्रेस के फैंस के मन में हैं, जब से उन्होंने शादी की अनाउंसमेंट की थी. पहले तो फैंस को लगा था कि राखी अपनी शादी को लेकर झूठ बोल रही हैं, लेकिन फिर बिग बॉस 14 में राखी ने अपने पति और शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे, जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर राखी के पति हैं कौन? लेकिन अब राखी के पति ने बिग बॉस 15 में एंट्री करके सबको अपनी झलक दिखा दी है. 

Advertisement

अब तक कहां थे राखी के पति?
राखी सावंत के पति एक्ट्रेस संग बिग बॉस 15 में एंट्री करके आखिरकार दुनिया के सामने आ गए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में राखी सावंत ने अपने पति को सलमान खान से इंट्रोड्यूस कराया. रितेश को देखकर सलमान भी बोले कि आप अब तक कहां थे? 

राखी के पति रितेश ने बताया कि वो अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी थे और उन्हें ऐसे में राखी संग अपनी शादी के बारे में रिवील करना ठीक नहीं लगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने ही राखी को मना किया था कि वो उनका कोई फोटो लीक ना करें. लेकिन जब उन्होंने बिग बॉस 14 में राखी को रोते हुए देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा था और उन्हें एहसास हुआ कि वो कुछ गलत कर रहे हैं. 

Advertisement

Bigg Boss 15, 28 Nov Written Updates: राखी के पति ने गुलाब देकर किया इजहार-ए-मोहब्बत, सलमान ने दिखाया घरवालों को आईना 

रितेश ने राखी से मांगी माफी
रितेश ने अब तक दुनिया के सामने राखी को एक्सेप्ट ना करने पर सबके सामने उनसे माफी मांगी. रितेश ने कहा कि वो अभी तक जितनी भी लड़कियों से मिले हैं, लेकिन राखी जैसी सच्ची और ईमानदार लड़की उन्हें आज तक नहीं मिली है. इसके बाद रितेश ने राखी की खूब तारीफ की और गुलाब का फूल देकर एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर सबके सामने प्रपोज भी किया. 
 

 

Advertisement
Advertisement