राखी सावंत के पति रितेश अपनी उलझी शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ रितेश अपनी दोनों शादियों को लेकर शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रितेश की पहली ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब रितेश ने बताया है कि वो अपनी पहली पत्नी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं.
रितेश को मिली थी जान से मारने की धमकी
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा- स्निग्धा किसी के साथ भाग गई थी और फिर मेरे पास लौट आई. अपने बेटे की वजह से मैंने उसे अपनाया लेकिन वो फिर भाग गई थी. तब मैंने डाइवोर्स फाइल किया. उसके पैरेंट्स ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन मैं अपने बेटे के लिए हमेशा चुप रहा.
Ritesh jiju😂😂
— Sushant Forever ❤️ (@Sushantfan0) December 10, 2021
He is not Rakhi's husband.@PrashantShokee7 @AmitOffline @lokeshsiddh1408 pic.twitter.com/c1YElgSQf8
पहली पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करेंगे रितेश
रितेश ने आगे कहा- मैं जरूर उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा. मैंने अपने बेटे की वजह से कई बार उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने से छोड़ दिया है. लेकिन इस बार मैं कानून का रास्ता अपनाउंगा. मैं उसके और उसकी फैमिली के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस फाइल करूंगा.
रितेश ने पत्नी को आरोपों को बताया झूठा
रितेश ने कहा- स्निग्धा प्रिया के सभी आरोप झूठे हैं, क्योंकि मैं बिग बॉस के घर के अंदर था, इसलिए मैं खुद को डिफेंड नहीं कर पाया. उसने इस चीज का फायदा उठाया और मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए. रितेश ने कहा- जब वो मेरे साथ रही ही नहीं, तो मैं उसे कैसे मार सकता हूं. अब देखने वाली बात होगी कि रितेश की राखी और स्निग्धा प्रिया संग शादी क्या मोड़ लेती है.