scorecardresearch
 

पहली पत्नी के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस करेंगे Rakhi Sawant के पति रितेश, बोले-मिली जान से मारने की धमकी

रितेश ने आगे कहा- मैं जरूर उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा. मैंने अपने बेटे की वजह से कई बार उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने से छोड़ दिया है. लेकिन इस बार मैं कानून का रास्ता अपनाउंगा. मैं उसके और उसकी फैमिली के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस फाइल करूंगा.

Advertisement
X
रितेश और राखी सावंत
रितेश और राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली पत्नी के खिलाफ हैरेसमेंट केस करेंगे राखी के पति
  • राखी के पति को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

राखी सावंत के पति रितेश अपनी उलझी शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ रितेश अपनी दोनों शादियों को लेकर शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रितेश की पहली ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब रितेश ने बताया है कि वो अपनी पहली पत्नी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं. 

Advertisement

रितेश को मिली थी जान से मारने की धमकी
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा- स्निग्धा किसी के साथ भाग गई थी और फिर मेरे पास लौट आई. अपने बेटे की वजह से मैंने उसे अपनाया लेकिन वो फिर भाग गई थी. तब मैंने डाइवोर्स फाइल किया. उसके पैरेंट्स ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन मैं अपने बेटे के लिए हमेशा चुप रहा. 

 

पहली पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करेंगे रितेश
रितेश ने आगे कहा- मैं जरूर उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा. मैंने अपने बेटे की वजह से कई बार उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने से छोड़ दिया है. लेकिन इस बार मैं कानून का रास्ता अपनाउंगा. मैं उसके और उसकी फैमिली के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस फाइल करूंगा.

Advertisement

रितेश ने पत्नी को आरोपों को बताया झूठा

रितेश ने कहा- स्निग्धा प्रिया के सभी आरोप झूठे हैं, क्योंकि मैं बिग बॉस के घर के अंदर था, इसलिए मैं खुद को डिफेंड नहीं कर पाया. उसने इस चीज का फायदा उठाया और मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए. रितेश ने कहा- जब वो मेरे साथ रही ही नहीं, तो मैं उसे कैसे मार सकता हूं. अब देखने वाली बात होगी कि रितेश की राखी और स्निग्धा प्रिया संग शादी क्या मोड़ लेती है.

 

Advertisement
Advertisement