scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 क्या सच में राखी सावंत से पक गये हैं रितेश, कहा 'मेरे पास मत आओ'

टिकट टू फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिये कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस दौरान राखी, रितेश से कुछ खफा नजर आईं. रितेश भी राखी से इतना चिढ़ गये कि अब राखी के साथ घर में नहीं रहना चाहते. रितेश राखी से कहते हैं कि 'मैं जा के बिग बॉस से बोलता हूं कि मुझे हटाओ.

Advertisement
X
 राखी सावंत - रितेश
राखी सावंत - रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी रितेश के रिश्ते में आईं दूरियां
  • क्या गेम की वजह से टूट जायेगा राखी का रिश्ते?
  • राखी से पक गये हैं रितेश

इन दिनों बिग बॉस हाउस में काफी उथल-पुथल चल रही है. फिनाले में जगह बनाने के लिये दोस्त-दुश्मन और दुश्मन दोस्त बनते जा रहे हैं. घर में हालात ऐसे हैं कि अब राखी सावंत और रितेश के रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है. 'टिकट टू फिनाले टास्क' के दौरान रितेश राखी सावंत पर चिल्लाते भी नजर आये. दोनों के बीच आईं दूरियां देख कर लग रहा है कि गेम खत्म होते-होते इनकी शादी मुश्किल में पड़ जायेगी. 

Advertisement

राखी और रितेश के रिश्ते में आई दूरियां
'टिकट टू फिनाले' की रेस में आगे बढ़ने के लिये कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस दौरान राखी, रितेश से कुछ खफा नजर आईं. रितेश भी राखी से इतना चिढ़ गये कि अब राखी के साथ घर में नहीं रहना चाहते. रितेश राखी से कहते हैं कि 'मैं जा के बिग बॉस से बोलता हूं कि मुझे हटाओ. मुझे पता है कि मैं तुमसे पक गया हूं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

कब सामने आएगा विक्की-कटरीना की शादी का वीडियो? नहीं हो रहा इंतजार तो देखिए ये वीडियो

राखी सावंत पर चिल्लाये रितेश 
न जाने रितेश राखी से किस बात की खुन्नस निकाल रहे हैं. 'टिकट टू फिनाले टास्क' के दौरान रितेश राखी पर चिखते हुए नजर भी आये. राखी जब उन्हें समझाने की कोशिश करती, तो रितेश ने उन्हें रोकते हुए कहा कि 'मेरे पास मत आओ. तुमने मुझे बताया. मैं समझ गया. बार-बार अपनी बात को दोहराओ मत.' घर में टास्क के दौरान राखी और रितेश को ये भी कहते हुए सुना गया था कि वो एक-दूसरे से अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

ब्लू बिकनी में Urfi Javed ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, फोटोज देखकर निगाहें हटाना होगा मुश्किल

बातचीत के दौरान राखी को रितेश से कहते सुना गया कि 'उनके साथ रह कर उनकी सुनते हो. नेशनल टेलीविजन पर मुझे धक्का देते हो.' इसके बाद रितेश ने जवाब देते हुए कहा था कि 'आपको पता भी नहीं है कि आप किस बारे में बात कर रही हैं.' यहां तक राखी ने गुस्से में रितेश से पूछा था कि 'तुम बहुत स्मार्ट हो. मैं बेवकूफ हूं?'

राखी और रितेश के बीच चल रही लड़ाई देख कर कहना मुश्किल है कि ये दोनों रियल में पति-पत्नी हैं. या फिर ये सब सिर्फ टीआरपी के लिये किया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement