टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में एक बार फिर राखी सावंत की एंट्री हुई है. इस बार वह अपने पति रितेश संग शो में आई हैं. लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत, करण कुंद्रा और उमर रियाज को झाड़ू मारकर नींद से उठाती नजर आने वाली हैं. शो का एक मजेदार प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राखी सावंत एक फिर अपने असली एक्शन में वापस आती नजर आ रही हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
बाथरूम एरिया से राखी सावंत हाथ में झाड़ू उठाती हैं और कहती हैं कि वह अब करण और उमर को नींद से कैसे जगाती हैं, यह सभी को देखना होगा. राखी झाड़ू लेकर बेडरूम में पहुंचती हैं. पहले वह उमर को उठाती हैं और कहती हैं कि रात में टाइम से सोते नहीं हो, सुबह टाइम से उठते नहीं हो. यह सुनकर उमर उठ जाते हैं. इसके बाद राखी कहती हैं कि तूने कुछ नीचे पहना है या नहीं, जिसपर उमर कहते हैं नहीं. राखी कहती हैं कि मुझे देखना है और वह रजाई हटाकर देखने की कोशिश करते हुए मस्ती करती नजर आती हैं.
इतनी देर में करण कुंद्रा के पास राखी जाती हैं और उन्हें दो से तीन बार झाड़ू मारती हैं, जिसके बाद करण भी उठ जाते हैं. यह सब होते देख निशांत भट्ट और देवोलीना भट्टाचार्जी हंस रहे होते हैं. निशांत, एक ओर राखी को मम्मी बुलाते हैं तो दूसरी ओर देवोलीना कहती हैं कि बिग बॉस के घर को ऐसी ही मम्मी की जरूरत थी. इसके बाद राखी, अभिजीत बिचकुले को ब्रश करने के लिए कहती हैं, जिसपर वह जवाब देते हैं कि अभी वह थोड़ी देर में कर लेंगे.
Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने राखी सावंत को कहा 'चीप', देवोलीना हो रहीं 'साइडलाइन'
राखी सावंत अपने पति रितेश संग लड़ाई को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में टिकट-टू-फिनाले टास्क में रितेश, राखी से कहते नजर आए कि वह उन्हें गेम सिखाने की कोशिश न करें और जितना हो सके वह उनसे दूर रहें. इसके साथ ही रितेश कहते हैं कि उन्हें इस घर से बिग बॉस बाहर निकालें, क्योंकि वह राखी के साथ इस गेम शो को खेलना नहीं चाहते हैं.