scorecardresearch
 

Raqesh Bapat ने छोड़ा Bigg Boss 15, सुनकर इमोशनल हुईं शमिता, गुस्से से बोलीं- मुश्किल होता है तो भाग जाता है

संडे के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते शो से पहले ही दो लोग बाहर हो गए हैं. इसलिए कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. यह सुनकर शमिता शॉक्ड हो जाती हैं और पूछती हैं दो कैसे राकेश तो इलाज कराने गए हैं. शमिता के सवाल पर सलमान खान उन्हें बताते हैं कि राकेश ने शो में एंट्री करने से इंकार कर दिया है.  

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश बापट ने क्विट किया शो
  • शमिता शेट्टी हुईं इमोशनल

बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. उमर रियाज के कैप्टन बनने के बाद जहां शमिता का गेम कमजोर होता दिखा तो वहीं अब घर में उनके सपोर्ट सिस्टम बनकर आए राकेश बापट ने शो को क्विट कर दिया है. राकेश यूं तो अपना इलाज कराने के लिए घर से बाहर गए थे, लेकिन अब उन्होंने शो में दोबारा एंट्री करने से इंकार कर दिया है. राकेश के इस फैसले से शमिता शेट्टी काफी उदास दिखाई दीं. 

Advertisement

शो में वापसी नहीं करेंगे राकेश बापट

संडे के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते शो से पहले ही दो लोग बाहर हो गए हैं. इसलिए कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. यह सुनकर शमिता शॉक्ड हो जाती हैं और पूछती हैं दो कैसे राकेश तो इलाज कराने गए हैं. शमिता के सवाल पर सलमान खान उन्हें बताते हैं कि राकेश ने शो में एंट्री करने से इंकार कर दिया है.  

सलमान ने शमिता को किया मोटिवेट

सलमान आगे कहते हैं कि राकेश ने मेडिकल ग्राउंड पर शो क्विट किया है. हालांकि, उनकी तबीयत अब ठीक है, लेकिन वो आराम करना चाहते हैं. यह बात सुनने के बाद शमिता काफी शॉक्ड और उदास नजर आईं. शमिता को उदास देखकर सलमान उनसे कहते हैं कि उन्हें शो में किसी की जरूरत नहीं है और वो अकेले खेल सकती हैं. सलमान शमिता को गेम पर फोकस करने की सलाह देते हुए भी दिखाई दिए.

Advertisement

Shilpa Shetty-Raj Kundra के खिलाफ मुंबई में FIR, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप 

Jay Bhanushali बने Bigg Boss 15 का 'खाली घड़ा', सलमान ने दिखाया आईना तो हुए इमोशनल 

राकेश पर फूटा शमिता का गुस्सा

सलमान के जाने के बाद शमिता रोने लगती हैं और राकेश के इस फैसले पर गुस्सा करने लगती हैं. शमिता गुस्से में नेहा से कहती हैं- राकेश को आना ही नहीं चाहिए था शो में. थोड़ा मुश्किल हो जाता है तो भाग जाता है. कम से कम खड़े रहकर फाइट तो करे. क्या है यार. शमिता आगे कहती हैं- मुझे पता था कि वो शो छोड़कर जा रहा है. उसे भी पता था कि वो जा रहा है, लेकिन उसने मुझे नहीं बताया. 

शमिता को नेहा काफी समझाने की कोशिश करती हैं. लेकिन शमिता कोई भी बात सुनने से इंकार कर देती हैं. शमिता गुस्से में कहती हैं- उन्हें किसने कहा था शो में आने के लिए. उन्हें क्या लगता है कि यहां सब कुछ केकवॉक जैसा होगा. अब देखने वाली बात होगी कि राकेश के बिना शमिता कैसे खुद को संभालती हैं और गेम में आगे बढ़ती हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement