बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री से सभी घरवालों का गेम पूरी तरह से पलट गया है. अब सारी पावर घर के नए 4 वीआईपी कंटेस्टेंट्स के पास है. अपनी पावर का फायदा उठाते हुए चारों वीआईपी कंटेस्टेंट्स घरवालों को हाउस ड्यूटी बांटेंगे, लेकिन घरवालों को यह मंजूर नहीं होगा और वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा.
रश्मि-प्रतीक के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मि देसाई प्रतीक सहजपाल को चॉपिंग और लिविंग रूम की सफाई की ड्यूटी देती हैं. लेकिन प्रतीक कहते हैं कि वो चॉपिंग कर लेंगे. प्रतीक की बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि लिविंग रूम में क्या सफाई होती है.
रश्मि प्रतीक पर भड़कते हुए उनसे कहती हैं कि दिमाग नहीं यूज करता क्या बात करते हुए. रश्मि प्रतीक से गुस्से में कहती हैं- तू बैल बुद्धि है. रश्मि की बात पर प्रतीक भी पलटवार करते हुए उन्हें कहते हैं- मैं बैल बुद्धि हूं, आप तो बैल हो सिर्फ.
निशांत पर भड़कीं रश्मि
नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घरवालों को ड्यूटी बांटने का काम करते हैं. लेकिन निशांत और तेजस्वी किचन में खड़े होकर गाना गाते हुए डांस करते रहते हैं. यह देखकर रश्मि गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं- हर कोई गाना गा रहा है, डांस कर रहा है. कोई भी किसी चीज को सीरियसली नहीं ले रहा है और फिर देखते ही देखते रश्मि और निशांत के बीच भी बहसबाजी हो जाती है.
वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत की एंट्री होने वाली है. घर में आते ही अभिजीत अपनी मनमानी करेंगे और उमर रियाज से भिड़ते हुए नजर आएंगे. प्रोमो देखकर तो साफ है कि शो का कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.