scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 के घर में बवाल, हाउस ड्यूटी पर VIP संग भिड़े घरवाले, प्रतीक ने रश्मि को कहा 'बैल'

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मि देसाई प्रतीक सहजपाल को चॉपिंग और लिविंग रूम की सफाई की ड्यूटी देती हैं. लेकिन प्रतीक कहते हैं कि वो चॉपिंग कर लेंगे. प्रतीक की बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि लिविंग रूम में क्या सफाई होती है.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई
प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आपस में भिड़े रश्मि और प्रतीक
  • निशांत संग भी हुई रश्मि की लड़ाई
  • हाउस ड्यूटी पर मचा बवाल

बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री से सभी घरवालों का गेम पूरी तरह से पलट गया है. अब सारी पावर घर के नए 4 वीआईपी कंटेस्टेंट्स के पास है. अपनी पावर का फायदा उठाते हुए चारों वीआईपी कंटेस्टेंट्स घरवालों को हाउस ड्यूटी बांटेंगे, लेकिन घरवालों को यह मंजूर नहीं होगा और वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. 

Advertisement

रश्मि-प्रतीक के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मि देसाई प्रतीक सहजपाल को चॉपिंग और लिविंग रूम की सफाई की ड्यूटी देती हैं. लेकिन प्रतीक कहते हैं कि वो चॉपिंग कर लेंगे. प्रतीक की बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि लिविंग रूम में क्या सफाई होती है.

रश्मि प्रतीक पर भड़कते हुए उनसे कहती हैं कि दिमाग नहीं यूज करता क्या बात करते हुए. रश्मि प्रतीक से गुस्से में कहती हैं- तू बैल बुद्धि है. रश्मि की बात पर प्रतीक भी पलटवार करते हुए उन्हें कहते हैं- मैं बैल बुद्धि हूं, आप तो बैल हो सिर्फ. 

मांग में टीका- हाथों में कलीरे पहनें दुल्हन बनीं TV एक्ट्रेस Poonam Preet, कुंडली भाग्य फेम Sanjay Gagnani से रचाई शादी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


'शादी करके भाग गया', पति पर करण के वार का Rakhi sawant ने दिया करारा जवाब, बोलीं- तूने तो सारी GF को धोखा दिया है 

Advertisement

निशांत पर भड़कीं रश्मि
नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घरवालों को ड्यूटी बांटने का काम करते हैं. लेकिन निशांत और तेजस्वी किचन में खड़े होकर गाना गाते हुए डांस करते रहते हैं. यह देखकर रश्मि गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं- हर कोई गाना गा रहा है, डांस कर रहा है. कोई भी किसी चीज को सीरियसली नहीं ले रहा है और फिर देखते ही देखते रश्मि और निशांत के बीच भी बहसबाजी हो जाती है. 

वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत की एंट्री होने वाली है. घर में आते ही अभिजीत अपनी मनमानी करेंगे और उमर रियाज से भिड़ते हुए नजर आएंगे. प्रोमो देखकर तो साफ है कि शो का कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement