बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट अफसाना खान शो में एंट्री करने से पहले ही से चर्चा में बनी हुई हैं. अफसाना को शो में कई बार अपना कंट्रोल खोते और खुद को नुकसान पहुंचाते हुए देखा गया है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अफसाना खान खुद के साथ ही मारपीट करते हुए नजर आएंगी. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अफसाना की हरकत पर रिएक्ट किया है.
अफसाना के सपोर्ट में आगे आईं रश्मि
रश्मि देसाई ने अफसाना के बिहेवियर पर अपनी राय देते हुए इस तरह के प्रोमो रिलीज करने पर बिग बॉस के पीआर पर भी निशाना साधा है. रश्मि देसाई ने लिखा- यह बहुत ज्यादा दुख की बात है कि इतना अच्छा टैलेंट और कोई नहीं जानता कि वो किस दौर से गुजर रही है. अंदर-बाहर लोग सिर्फ जज करते हैं और वो किस लिए? हम सभी अपनी और दूसरों की गलतियों से सीखते हैं. कोई दूध का धुला नहीं है. पीआर को यह समझना चाहिए और उसे स्पेस देनी चाहिए. बरतन हर घर में बजते हैं.
More painful that such a good talent and no one know what she’s going thru.
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) November 9, 2021
Inside out ppl only judge and for what ?
We all learn from own & others mistakes.
Koi dudh ka dhula nahi. Pr an to understand and give her space and #respact
BARTAN HAR GHAR MAIN BAJTE HAI…
मेकर्स को क्यों ट्रोल कर रहे यूजर्स?
रश्मि के अफसाना के सपोर्ट में ट्वीट करने पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनकी बातों से सहमति जताई है. यूजर का कहना है कि मेकर्स को इस तरह के प्रोमो रिलीज करके उन्हें सेंसेशनेलाइज नहीं करना चाहिए.
Is this about Afsana? Then yes I agree that they shouldn't sensationalise such promos as it can be disturbing for viewers to watch.
— Aysha Habib (@ayshahabib11) November 9, 2021
अफसाना ने की छुरी से खुद को मारने की कोशिश
घर के कैप्टन उमर को बिग बॉस ने एक विशेष अधिकार दिया है, जिसके चलते वो अपने साथ किन्हीं तीन घरवालों को वीआईपी जोन में ले जा सकते हैं. लेकिन उमर अफसाना को वीआईपी जोन टास्क से बाहर कर देते हैं. इस बात से अफसाना काफी गुस्सा हो जाती हैं और अपना कंट्रोल खो देती हैं. प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि अफसाना अपने आस पास रखा सभी सामान फेंकने लगती हैं और किचन से छुरी उठाकर खुद को मारने की कोशिश करती हैं.
बिग बॉस ने अफसाना को किया शो से बाहर
छुरी उठाते हुए अफसाना जोर से चिल्लाकर कहती हैं- मैं खुद को खत्म कर लूंगी. अफसाना को ऐसा करते देखकर उमर, जय और करण उनके हाथ से छुरी छीनने की कोशिश करते हैं. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अफसाना की इस हरकत के बाद बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया है.