एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने राकेश बापट और शमिता शेट्टी के 'बिग बॉस 15' में एक होने पर रिएक्ट किया है. दरअसल, राकेश बापट शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. इनके साथ सिंगर नेहा भसीन ने भी एंट्री ली है. सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया था जो काफी इमोशनल था. शमिता शेट्टी भी राकेश बापट को देखकर काफी रोईं.
रिद्धि डोगरा ने किया रिएक्ट
रिद्धि डोगरा ने ट्विटर पर दोनों के वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, "अच्छी तरह खेलना और अच्छे से रहना." इसके साथ ही रिद्धि ने नजर वाली इमोजी बनाई. राकेश बापट जब शो में आए थे तो वह गोरिल्ला का अवतार लेकर आए थे. जैसे ही उन्होंने मास्क उतारा शमिता उन्हें देखकर इमोशनल हो गईं. इससे पहले नेहा भसीन शो में आई थीं. शमिता, नेहा से मिल ही रही थीं कि राकेश पीछे से आकर एक्ट्रेस को गले लगा लेते हैं. इस दौरान राकेश, शमिता को किस भी करते हैं.
Play well. Be well. 🧿🤞🙏🥳 https://t.co/VRijbWPUX7
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) November 5, 2021
एक्टर राकेश बापट रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट थे. पॉपुलर टेलीविजन एक्टर को रियलिटी शो में उनके टैलेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ रोमांस के लिए भी जाना गया. एक इंटरव्यू में राकेश बापट ने शो की जर्नी और शमिता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की है.
Bigg Boss 15 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शो में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री करेंगे नेहा भसीन- राकेश बापट?
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में जब उनका शमिता के साथ लव एंगल जोड़े जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों को अपने पेशे में काफी एक्सपीरियंस है और हमें किसी दूसरे की जरूरत नहीं है. अगर जीतना मेरा एजेंडा होता तो शायद मैं वह कर देता लेकिन जीतना मेरा एजेंडा नहीं था और मैं वहां सिर्फ एक्सीरियंस के लिए था. मेरे मन में उनके लिए प्योर फीलिंग्स थीं और यह पूरी तरह से दिल से था. मैं उनमें से नहीं हूं जो किसी का इस्तेमाल करे.